अन्य

लखनऊ में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 308 नए मामले, प्रशासन बुरी तरह नाकाम

By

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के 308 नए मामले सामने आए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में 2083 नए मामले सामने आए हैं.

ये एक दिन में संक्रमण के मामलों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इसकी एक वजह टेस्टिंग की संख्या में बढ़ोत्तरी को भी माना जा रहा है.

लखनऊ उत्तर प्रदेश का सबसे अधिक कोरोना संक्रमित शहर है. अब तक लखनऊ में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की तादाद 3285 पहुंच गई है.

कोरोना संक्रमण अब राजधानी के अधिकतर इलाक़ों में पहुंच गया है.

राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण की पूरी तस्वीर को समझने के लिए लखनऊ पोस्ट ने लखनऊ के चीफ़ मेडिकल ऑफ़िसर और ज़िलाधिकारी के कार्यालय में कई बार संपर्क किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी.

जिस तरह से राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण फैल रहा है उससे प्रशासन की तैयारियों और कोशिशों पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

तमाम प्रयासों के बावजूद राजधानी में संक्रमण नियंत्रित नहीं हो पा रहा है.

इससे पहले बुधवार को 197 नए मामले सामने आए थे. बीते एक सप्ताह से हर दिन संक्रमण के नए मामलों की तादाद बढ़ रही है.

हमारी टीम राजधानी की पूरी तस्वीर जुटाने की कोशिश कर रही है. जल्द ही आपको अपडेट दिया जाएगा.

महामारी के इस दौर में हमारी कोशिश है पाठकों तक सही और सटीक जानकारी सरल शब्दों में पहुंचाई जाए.

Telegram

You may also like