मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रदेश के 10.48 लाख श्रमिकों के बैंक खातों में एक-एक हज़ार रुपए भेजे हैं.
कुल 104.82 करोड़ रुपए डायरेक्ट बेनेफ़िट ट्रांस्फर के ज़रिए श्रमिकों के खाते में भेजे गए.
मज़दूरों के खातों में पैसे भेजते हुए मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि श्रम विभाग मज़दूर परिवारों की बेटियों की शादी में मदद के लिए भी योजना बना रहा है.
उत्तर प्रदेश सरकार बार-बार कह चुकी है कि वह दूसरे प्रदेशों से लॉकडाउन के दौरान लौटे यूपी के मज़दूरों को रोज़गार देने के लिए प्रतिबद्ध है.
उत्तर प्रदेश में श्रमिकों के कल्याण के लिए एक आयोग का गठन भी किया जा रहा है.
रोज़गार के मौके देने के लिए श्रमिकों की स्किल मैपिंग की जा रही है.
जिन श्रमिकों की स्किल मैपिंग की जा रही है उनके बैंक खातों की सूची भी सरकार को दी जा रही है.
वहीं श्रमिकों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए सरकार हर ज़िले में अटल आवासीय विद्यालय भी खोल रही है.
बाल श्रम निषेध दिवस के मौके पर सरकार बाल श्रमिक विद्या योजना की शुरुआत भी कर चुकी है.