Latest खबरें शिक्षा

लखनऊ यूनिवर्सिटीः 07 जुलाई से परीक्षाओं के ख़िलाफ़ छात्रों में ज़बरदस्त आक्रोश, प्रदर्शन

By

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 07 जुलाई से होने वाली वार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम आज जारी कर दिया. तमाम विरोध के बावजूद यूनिवर्सिटी प्रशासन परीक्षाएं कराने पर अडिग है.

आज एनएसयूआई ने यूनिवर्सिटी में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया और यूनिवर्सिटी प्रशासन के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की.

छात्रों की मांग है कि वार्षिक परीक्षाओं को रद्द कर छात्रों की फ़ीस माफ़ करे और सभी छात्रों को प्रोमोट करे.

एनएसयूआई के महासचिव प्रणव पांडे ने लखनऊ पोस्ट से कहा, ‘महामारी के इस दौर में न ही छात्र तैयारी कर पा रहे हैं और न ही परीक्षाएं देने आना सुरक्षित है. यदि ये परीक्षाएं रद्द नहीं की गईं तो हमारी आंदोलन और तेज़ होगा.’

उन्होंने कहा, ‘जब तक परीक्षाएं रद्द नहीं होंगी, प्रदर्शन चलते रहेंगे.’

इससे पहले सोमवार को समाजवादी पार्टी के छात्र दल युवजन सभा ने लखनऊ यूनिवर्सिटी में होने जा रही परीक्षाओं के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किए थे.

प्रदर्शनकारी छात्रों का तर्क है कि जब दिल्ली यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं नहीं हो रही हैं तो लखनऊ यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं कराने पर क्यों ज़ोर दिया जा रहा है.

लखनऊ पोस्ट ने यूनिवर्सिटी से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की लेकिन यूनिवर्सिटी के कंट्रोलर एग्ज़ामिनेशन ने फ़ोन नहीं उठाया.

प्रदर्शनकारी छात्रों को लखनऊ पुलिस ने गिरफ़्तार करने के बाद निजी मुचलकों पर छोड़ दिया.

यहां देखें परीक्षाओं का पूरा कार्यक्रम

LU_PDF

 

Telegram

You may also like