मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के विदेशी निवेशकों को यूपी की ओर आकर्षित करने के प्रयासों को सफलता मिलती दिख रही है.
दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल माइक्रोसॉफ्ट उत्तर प्रदेश में अपना कैंपस खोलने के लिए तैयार हो गई है.
अभी तक इंस कंपनी के भारत में हैदराबाद और बैंगलुरू में ही कैंपस हैं.
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के डेवलपमेंड एमडी राजीव कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार में एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के साथ वीडियो वार्ता में ये घोषणा की है.
सिद्धार्थ नाथ सिंह के पास यूपी के निर्यात को बढ़ावा देने और विदेशी निवेश आकर्षित करने की ज़िम्मेदारी भी है.
सिद्धार्थ नाथ सिंह इन दिनों दुनिया की बड़ी कंपनी के प्रबंधकों के साथ वर्चुअल बैठकें कर रहे हैं.
प्रदेश सरकार विदेशी कंपनियों को राज्य में इकाइयां स्थापित करने के लिए कई तरह के प्रलोभन भी दे रही है.
माइक्रोसॉफ्ट के एमडी के साथ वार्ता में एमएसएमी के चीफ़ सेक्रेटरी नवनीत सहगल और ओद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन भी मौजूद थे.
सिद्धार्थ नाथ सिंह का कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट का उत्तर प्रदेश में कैंपस स्थापित करना सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री को बढ़ावा देगा.
वीडियो कांफ्रेंस के बाद जारी एक बयान में सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि यूपी में खुलने वाला माइक्रोसॉफ्ट का कैंपस हैदराबाद और बैंगलुरू कैंपस से बड़ा होगा.
उन्होंने कहा कि हैदराबाद कैंपस में पांच हज़ार लोग काम करते हैं. यूपी के कैंपस में चार हज़ार लोगों को रोज़गार देने का वादा किया गया है लेकिन जब ये स्थापित होगा तो संख्या बढ़ जाएगी.