राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमितों के लिए अस्पतालों हो रही बेड की किल्लत के मद्देनज़र लोकबंधु अस्पताल में कोविड मरीज़ों के लिए सौ बेड और बढ़ा दिए गए हैं.
अब अस्पताल में कोरोना मरीज़ों के लिए बेड की संख्या 200 हो गई है.
कानपुर रोड पर स्थित लोकबंधु अस्पताल में स्टाफ़ की कमी है जिसके बारे में प्रशासन ने सरकार को पत्र लिखा है.
अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी के मुताबिक सरकार के निर्देश पर कोविड मरीज़ों की देखभाल के लिए सौ बेड और बढ़ाए गए हैं.
हालांकि अस्पताल में स्टाफ़ पर्याप्त नहीं है. स्टाफ़ की संख्या बढ़ाने के लिए शासन से मांग की गई है.
अस्पताल प्रशासन को उम्मीद है कि जल्द ही अन्य संसाधन भी पूरे हो जाएंगे.