खबरें राजनीति

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉप 51 विधार्थियों को लैपटॉप देंगे अखिलेश यादव

By

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी बोर्ड के हाईस्कूल इंटरमीडिएट में टॉप आये 51-51 छात्रछात्राओं को लैपटॉप देने का एलान किया है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर यूपी बोर्ड के हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विधार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.

उन्होंने कहा कि सभी छात्रछात्राओं ने परिश्रम से सफलता हासिल की है, इसलिए सभी को बधाई लेकिन 10वीं की टॉपर रिया जैन और 12वीं के टॉपर अनुराग मलिक ने विशेष तौर पर सराहना के पात्र हैं.

उन्होंने ये भी बताया कि समाजवादी पार्टी नौजवानों की प्रगति सम्मान के लिए हमेशा प्रयासशील रही है. उनकी सरकार में कन्या विद्याधन और लैपटॉप वितरण योजना से छात्रछात्राओं को सपने साकार करने में बहुत मदद मिली है.

इससे पहले शनिवार को वर्तमान की प्रदेश सरकार ने भी हाईस्कूल इंटरमीडिएट के 10-10 टॉपर छात्रछात्राओं को 1 लाख रूपए, 1 टैबलेट और उनके नाम से गौरव पथ के निर्माण की घोषणा की थी.

You may also like