कोरोना अपडेट पब्लिक

एंटीजेन टेस्ट में आलमबाग व फैज़ाबाद रोड से मिले सबसे ज़्यादा मरीज़

By

कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए नगर निगम व स्वास्थ विभाग द्वारा आज कल शहर में वार्ड स्तर पर जांच के लिए कैंप लगाए जा रहे है। जिनमे एंटीजेन टेस्ट से कोरोना की जांच की जाती है।

अब तक 72 वार्डो में कैंप लगाए जाने की सूचना जारी हो चुकी है। जिनमे मंगलवार को तथा बुधवार को 24-24 वार्डो में कैंप लगाए गए थे।

ये भी पढ़े : राजधानी में आज से लगेंगे कोरोना जांच कैंप

दो दिन के एंटीजेन टेस्ट के आंकड़ों में राजधानी के आलमबाग व फैज़ाबाद रोड में सबसे ज़्यादा संक्रमित पाए गए है।

28 जुलाई को 4509 टेस्ट सैंपल लिए गए जिनमे 177 लोग संक्रमित पाए गए।

जांचे गए मरीज़ो का ग्राफ 3.9 प्रतिशत था जिनमे आलमबाग में सबसे ज़्यादा 9.2 प्रतिशत संक्रमित पाए गए। वही फैज़ाबाद रोड में 6.07 प्रतिशत तथा अलीगंज व चिनहट में 3.4 प्रतिशत संक्रमित पाए गए।

वही दुसरे दिन 29 जुलाई को कुल 5223 टेस्ट सैंपल लिए गए जिनमे 276 लोग संक्रमित पाए गए।

जांचे गए मरीज़ो का ग्राफ 5.2 प्रतिशत था जिनमे फैज़ाबाद रोड से सबसे ज़्यादा 11.44 प्रतिशत संक्रमित पाए गए। वही ऐशबाग़ में 9.09 प्रतिशत तथा अलीगंज में 4.4 प्रतिशत, आलमबाग में 4.6 प्रतिशत व चिनहट में 2.9 प्रतिशत संक्रमित पाए गए।

इसके अलावा 28 जुलाई को गोसाईगंज में 67, नगराम में 54, और काकोरी में 40 एंटीजेन टेस्ट किये गए जिनमे एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला।

29 जुलाई को मलिहाबाद में 148, नगराम में 75, इटावा में 63 और माल में 36 टेस्ट किये गए और सभी टेस्ट नेगेटिव निकले इसके अलावा काकोरी में 98 एंटीजेन टेस्ट किये गए जिनमे सिर्फ एक व्यक्ति संक्रमित निकला है।

ये कैंप वार्ड के हिसाब से अलग अलग दिन शुक्रवार तक चलेंगे तथा जांच सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक की जाएगी।

ये भी पढ़े : लखनऊ के इन वार्डो में होगी फ़्री कोरोना जांच

Telegram

You may also like