उत्तर प्रदेश के बलिया में एक महिला पीसीएस अधिकारी का शव किराए के फ्लैट में संदिग्ध अवस्था में मिला है.
पुलिस का कहना है कि महिला अधिकारी ने आत्महत्या की है और सुसाइड नोट बरामद किया गया है.
जबकि परिजनों ने हत्या का शक़ ज़ाहिर करते हुए कहा है कि महिला अधिकारी पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का दवाब था.
महिला पीसीएस अधिकारी की पहचान मणि मंजरी राय के रूप में हुई है. मंजरी पड़ोसी ज़िले गाज़ीपुर की रहने वाली थीं.
वह बलिया ज़िले की मनियर नगर पंचायत में अधिशाषी अधिकारी के पद पर दो साल से तैनात थीं.
मंजरी के शव के पास पुलिस को एक कथित सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें लिखा है कि उन्हें साज़िश के तहत फंसाया गया है.
क्या है सुसाइड नोट में
मंजरी ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह दिल्ली-बनारस छोड़कर बलिया चली आईं थीं जहां उन्हें रणनीति के तहत फंसाया गया है, वो इस साज़िश से दुखी हैं और उन्हें आत्महत्या के अलावा और कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है
कथित सुसाइड नोट में लिखा है, ‘Sorry Bhai, Sorry Mummy Papa, मैं दिल्ली बनारस हर जगह से ख़ुद को संभालकर आ गई लेकिन यहां आकर मेरे साथ बहुत छलावा हुआ. मुझे फंसाया गया पूरी रणनीति के तहत. मुझे माफ़ करना.’
मूलरूप से गाज़िपुर ज़िले के भांवरकोल थानाक्षेत्र की रहने वाली मंजरी ने दो साल पहले मनियर नगर पंचायत में एक्सीक्यूटिव ऑफ़िसर यानी अधिसाशी अधिकारी के पद पर ज्वाइन किया था.
मंजरी का शव उनके किराए के कमरे में पंखे के हुक से लटका हुआ मिला है. उनके पैर बैड पर टिके थे. आमतौर पर कोई आत्महत्या करता है तो इस तरह शव नहीं लटकता है.
परिवार ने लगाए आरोप
मंजरी के मामा ने बलिया के डीएम श्रीहरिप्रताप से मिलकर उन्हें एक पत्र सौंपा है. उनका आरोप है कि, अधिकारी और ठेकदार अधिशासी अधिकारी पर बिना काम किए पेमेंट कराने का दबाव बना रहे थे. अफसरों ने उसे डांटा भी था.
वहीं मंजरी के पिता जय ठाकुर राय ने कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या करने वाली लड़की नहीं थी, उसे मारकर फंदे पर लटकाया गया है.
एक बयान में उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने नगर पंचायत में जारी भ्रष्टाचार पर रोक लगाई थी और उसे परेशान किया जा रहा था.
उन्होंने कहा, ‘कागजों पर विकास के नाम पर फर्जी भुगतान कराने वाले बेटी से परेशान हैं, इसकी चर्चा कई बार मुझसे भी की थी. मुझे शक है इन लोगों ने मेरी बेटी की हत्या करके लाश टांग दी है.
वहीं पुलिस और ज़िला प्रशासन का कहना है कि पीसीएस अधिकारी की संदिग्ध मौत की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद सुसाइड नोट की सत्यता की भी जांच कराई जाएगी.