Latest पब्लिक प्रशासन स्वास्थ

लखनऊः चार थाना क्षेत्रों में कल से लॉकडाउन नहीं, लोगों को मिलेगी राहत

By

लखनऊ में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनज़र प्रशासन ने चार थाना क्षेत्रों में बीते सोमवार से पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया था.

ये लॉकडाउन सोमवार यानी कल ख़त्म हो रहा है. इससे इन चार थानाक्षेत्रों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

ज़िलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में बीती रात हुई समीक्षा बैठक में इन चारों थानों से लॉकडाउन हटाने का फ़ैसला लिया गया है. प्रशासन का मानना है कि बीते एक सप्ताह में इन थानाक्षेत्रों में स्थिति में सुधार हुआ है.

ज़िलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया है कि इन चार थाना क्षेत्रों में सोमवार सुबह पांच बजे से सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति रहेगी.

यही नहीं वाहनों का आवागमन भी सामान्य ही रहेगा. हालांकि प्रत्येक सप्ताहांत पर शनिवार-रविवार को लागू किया जा रहा लॉकडाउन यहां भी लागू किया जाएगा.

शनिवार देर रात तक ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई.

इस समय भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी रोज़ाना आने वाले नए मरीज़ों की संख्या बढ़ी है. लखनऊ उत्तर प्रदेश में सबसे आगे है.

इन चार थाना क्षेत्रों में लगा था लॉकडाउन

प्रशासन ने बीते सोमवा से चार थानाक्षत्रों इंदिरानगर, गाज़ीपुर, सरोजनी नगर और आशियाना थाना क्षेत्रों को कंटेनेटमेंट ज़ोन घोषित कर दिया था. यहां 20 जुलाई से लॉकडाउन लागू था. अब कल यानी 27 जुलाई से ये लॉकडाउन समाप्त हो रहा है.

नए थाना क्षेत्र रडार पर

वहीं प्रशासन उन नए इलाक़ों पर सख़्ती की योजना बना रहा है जहां से कोरोना के मामलों ज़्यादा आ रहे हैं. गोमती नगर, चौक और सआदतगंज थाना क्षेत्रों में बढ़ रहे मामलों के मद्देनज़र यहां सख़्त नज़र रखी जा रही है. ज़रूरत पड़ने पर इन्हें कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया जा सकता है.

Telegram

You may also like