लखनऊ में सीएम हेल्पलाइन के कार्यालय में 88 कोरोना के मामले सामने आने के बाद अब 112 मुख्यालय में कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं.
112 के एडीजी असीम अरुण के मुताबिक 5 कोरोना मरीज़ मिलने के बाद मुख्यालय को बंद कर दिया गया है.
दोपहर की शिफ्ट के कर्मचारी को काम पूरा करने के बाद घर भेजा गया लेकिन शाम की शिफ्ट के कर्मचारियों को दफ़्तर आने के लिए मना कर दिया गया है.
मुख्यालय को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है.
फिलहाल कार्यालय में नगर निगम के सहयोग से सेनीटाइज़ेशन और फ्यूमीगेशन कराया जाएगा.
इस दौरान कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे और कमांड ऑफ़िस और प्रयागराज केंद्र कॉल लेते रहेंगे.
एडीजी असीम अरुण के मुताबिक कॉल न मिलने पर 112 के सोशल मीडिया हैंडल पर या 1073 मिला कर सीधे जनपद नियंत्रण कक्ष में शिकायत दर्ज करवाई जा सकेगी.
इससे पहले लखनऊ में ही स्थित सीएम हेल्पलाइन के बीपीओ मुख्यालय में 15 जून तक कोरोना संक्रमण के 88 मामले मिले थे.
अब सीएम हेल्पलाइन में संक्रमण के बारे में नई जानकारियां नहीं दी जा रही हैं.
ऐसे में 112 हेल्पलाइन में भी कोरोना संक्रमण के मामले और बढ़ने की आशंका है.