कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य अभियुक्त विकास दुबे के भाई के लखनऊ स्थित घर को गिराने की तैयारी की जा रही है.
विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश दुबे का घर लखनऊ के इंद्रलोक में स्थित है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने मकान संख्या जे 424 का निरीक्षण किया है और इस घर को गिराने की तैयारी शुरू कर दी है.
इससे पहले कानपुर के बिकरऊ गांव स्थित विकास दुबे के किलेनुमा घर को गल ही प्रशासन ने किरा दिया था. विकास दुबे की लगज़री गाड़ियों पर भी जेसीबी चला दी गई थी.
यह अंबेसडर कार मिली विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश दुबे के घर घर मे मिली है एक सरकारी नंबर की गाड़ियां ? ऐसे में बड़ा सवाल क्या कुछ और सरकारी गाड़ी बिना अपने नाम करवाये प्रयोग करता था विकास दुबे ?
किसी सरकारी नंबर की गाड़ी से तो नहीं भागा विकास दुबे ? pic.twitter.com/E7eJg49mI3
— मीडियावाला (@purusharthlive) July 4, 2020
एलडीए के इंजीनियरों की एक टीम ने शनिवार को दीप प्रकाश दुबे के घर का निरीक्षण किया. इस टीम का नेतृत्व सहायक अभियंता पीके श्रीवास्तव कर रहे थे.
फिलहाल इस मकान के दस्तावेज़ों की जांच की जा रही है. ज़मीन के मालिकाना हक़ और नक़्शे के अलावा अन्य दस्तावेज़ खंगाले जा रहे हैं.
शुरुआती जांच में पता चला है कि दीप प्रकाश दुबे का ये घर अवैध तरीक़े से बना है.
शनिवार को एलडीए के अधिकारियों ने इस घर को गिराने को लेकर बैठक की है.
विकास दुबे है अभी पकड़ से बाहर
डीएसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य अभियुक्त विकास दुबे अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
यूपी पुलिस की सौ से अधिक टीमें विकास दुबे की तलाश में जुटी हैं. भारत-नेपाल बॉर्डर पर भी सख़्त जांच की जा रही है.
यूपी पुलिस ने विकास दुबे समेत उसके पूरे गैंग पर ईनाम घोषित किया है.
विकास का साथी दयाशंकर गिरफ़्तार
पुलिस ने एक एनकाउंटर में विकास के साथी दयाशंकर को गिरफ़्तार किया है. दयाशंकर को विकास के घर की नौकरानी का पति बताया जा रहा है. दयाशंकर ने अपने बयान में कहा है कि विकास दुबे को थाने से ही पुलिस के आने के बारे में जानकारी मिली थी.