Latest खबरें पब्लिक प्रशासन

लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने लगीं यूपीएसआरटीसी की एसी बसें

By

लखनऊ से दिल्ली आने जाने के लिए एसी बस सेवां फिर से शुरू कर दी गई है.

हालांकि ये बसें अब दिल्ली के आनंद विहार के बजाए आनंद विहार से सटे ग़ाज़ियाबाद के कौशांबी बस अड्डे पर सवारियों को छोड़ेंगी.

लखनऊ के आलमबाग़ टर्मिनल से हर दो घंटे में एसी वोल्वो बसे कौशांबी के लिए निकलेंगी.

आलमबाग़ से कौशांबी तक का किराया अब 1272 रुपए होगा. 519 किलोमीटर की दूरी आठ घंटे में तय की जाएगी. ये बसें नोएडा होते हुए कौशांबी जाएंगी.

ये बस सेवा सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक दोनों ओर से उपलब्ध होगी. टिकटें ऑनलाइन बुक भी की जा सकेंगी.

वहीं लखनऊ के ही क़ैसरबाग़ बस स्टैंड से सहारनपुर के लिए भी एसी वोल्वो बस सेवा फिर से शुरू कर दी गई है.

कैसरबाग बस अड्डे से वोल्वो बस रोज़ाना  शाम 5.30 बजे रवाना होगी. ये बस मुरादाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर होते हुए अगले दिन सुबह 6 बजे सहारनपुर पहुंचेगी.

लखनऊ से सहारनपुर के बीच 634 किलोमीटर दूरी का किराया 1571 रुपये होगा. सहारनपुर से भी शाम 5.30 बजे लखनऊ के लिए बस रवाना होगी.

वहीं ग़ाज़ियाबाद के कौशांबी बस अड्डे से सामान्य बस सेवाएं सभी ज़िलों के लिए फिलहाल चल रही हैं.

ग़ाज़ियाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने लखनऊ पोस्ट को बताया कि फिलहाल सवारियों की उपलब्धता के हिसाब से बसें चल रही हैं.

कौशांबी बस अड्डे से सामान्य दिनों में रोज़ाना दो हज़ार तक बसे चलती थीं लेकिन फिलहाल क़रीब चार सौ बसें ही चल पा रही हैं.

कोरोना महामारी की वजह से यात्रियों की संख्या कम है. डीज़ल के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में यूपी रोडवेज़ खाली बसे चलाने के बजाए सवारियों की उपलब्धता के हिसाब से ही बसे चला रही हैं.

एके सिंह के मुताबिक राजधानी दिल्ली के आसपास के शहरों जैसे हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर आदि से रोज़ाना आने वाली सवारियों की संख्या भी पहले के मुकाबले काफ़ी कम है.

उनका कहना है कि धीरे-धीरे हालात सामान्य होने पर बस सेवाएं भी सामान्य होने लगेंगी.

Telegram

You may also like