उत्तर प्रदेश में बीते चौबीस घंटों में दो हज़ार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं. ये अभी तक एक दिन में सामने आए मामलों की सबसे बड़ी संख्या है.
प्रदेश सरकार की ओर से जारी डाटा के मुताबिक बीते चौबीस घंटों में प्रदेश में 2083 नए मामले सामने आए हैं. इनमें सर्वाधिक 308 मामले लखनऊ में सामने आए हैं.
प्रदेश के 4,510 हॉटस्पॉटों के 876 थानान्तर्गत 10,55,669 मकानों के 62,10,903 लोगों को चिन्हित किया गया: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी@ShishirGoUP
— Government of UP (@UPGovt) July 16, 2020
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने प्रदेश में 48 हजार टेस्ट प्रतिदिन की टेस्टिंग क्षमता अर्जित किए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे बढ़ाकर 50 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने पर बल दिया है: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी@ShishirGoUP
— Government of UP (@UPGovt) July 16, 2020
इसके अलावा ग़ाज़ियाबाद में 179, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में 143, झांसी में 113, चंदौली में 100, वाराणासी में 78 और प्रयागराज में 56 नए मामले सामने आए हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में राज्य में टेस्ट की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया है. कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ने को भी मामले बढ़ने की एक वजह माना जा रहा है.
उत्तर प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 43441 हो चुकी है.
बीते चौबीस घंटों में 932 कोरोना संक्रमित मरीज़ अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक कुल 26675 लोग कोरोना से ठीक होकर लौट चुके हैं जबकि 1046 की प्रदेश में मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस समय कोरोना के 15720 सक्रिय मामले हैं.
लगातार बढ़ रही है कोरोना संक्रिमितों की तादाद
उत्तर प्रदेश में बीते एक सप्ताह से रोज़ाना नए कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ रही है.
गुरुवार को जहां 2083 नए मामले सामने आए, बुधवार को प्रदेश में 1685 नए मामले सामने आए थे.
इससे पहले मंगलवार को 1656 नए मामले सामने आए थे जबकि सोमवार को 1664 नए मामले सामने आए थे. जबकि रविवार को 1388 नए मामले दर्ज किए गए थे.