लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने सेहत ठीक न होने की वजह से दस दिन की मेडिकल लीव ली है.
अब उनके स्थान पर कार्यभार एडीजी रेलवे संजय सिंघल संभालेंगे.
सुजीत पांडे शनिवार को एक बैठक के दौरान बेहोश हो गए थे जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
रविवार दोपहर को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था.
डॉक्टरों ने उन्हें एक महीना बेडरेस्ट की सलाह दी है.
सुजीत पांडे की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि उनका एमआरआई और सिटी स्कैन सामान्य है.
अब इसीजी और अन्य जांचे कराई जा रही हैं.
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे की कोविड-19 रिपोर्ट भी नेगेटिव बताई गई है.
लखनऊ के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोडा के आठ हमराही भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे.
इसके बाद उन्हें भी क्वारंटाइन किया गया है.
इस स्थिति में राजधानी की पुलिस के सामने कमान संभालने का संकट भी पैदा हो गया था.
इसलिए ही अब कार्यभार एडीजी रेलवे संजय सिंघल को दिया गया है.
1993 बैच के यूपी काडर के आईपीएस अधिकारी संजय सिंघल उत्तर प्रदेश के एडीजीपी (क्राइम) भी रहे हैं. वो आईटीबीपी में आईजी भी रहे हैं.
(ऊपर दी गई तस्वीर 2017 की है जब संजय सिंघल को पुलिस महानिदेशक की ओर से सम्मान पत्र दिया गया था.)