टिकटॉक पर चर्चित और उभरती अदाकारा सिया कक्कड़ का शव दिल्ली के प्रीत विहार स्थित उनके घर पर मिला है.
आशंका है कि सिया ने आत्महत्या की है. वो सिर्फ़ सौलह साल की थीं..
हाल ही में अभिनेता सुशांत राजपूत और उभरती अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता ने भी ख़ुद ही अपनी जान ले ली थी.
सिया कक्कड़ के मैनेजर अर्जुन सरीन ने उनकी मौत की पुष्टि की है. मीडिया को दिए बयान में अर्जुन ने कहा है कि सिया का काम अच्छा चल रहा था.
https://www.instagram.com/p/CBnKWPnpBe3/
उन्होंने कहा, ‘बीती रात ही मैंने सिया से बात की थी, वो अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर बात कर रहीं थीं. सबकुछ सामान्य था.’
सिया दिल्ली के प्रीत विहार में अपने परिवार के साथ रहती थीं.
सिया डांस वीडियो बनाती थीं और टिकटॉक और यूट्यूब के अलावा इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर भी सक्रिय थीं.
टिकटॉक पर उन्हें क़रीब 11 लाख लोग फॉलो करते थे जबकि इंस्टाग्राम पर उनके 104 हज़ार फॉलोवर हैं.
https://www.instagram.com/p/CAr1LtYpcLL/
यदि आप या आपका कोई परिचित डिप्रेशन, तनाव या एंग्ज़ायटी का शिकार है तो अपने दोस्तों और परिजनों से इस बारे में बात करें.
अगर ज़रूरी हो तो चिकित्सीय सलाह भी लें. भारत में कई हेल्पलाइन हैं जो अवसाद या आत्महत्या के विचारों से परेशान लोगों की मदद करती हैं.
ऐसी हेल्पलाइन पर कॉल करना काफ़ी मददगार होता है. बहुत से लोग आत्महत्या को दर्द या तकलीफ़ से छुटकारे के रास्ते के तौर पर देखते हैं, लेकिन दरअसल इस क़दम से वो अपना दर्द अपने परिजनों या दोस्तों को ही दे रहे होते हैं.
यदि आप अवसाद से ग्रस्त हैं या आपको काउंसलिंग की ज़रूरत है तो आप इन सुसाइड हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं.
http://aasra.info/
Helpline Number: +91 98204 66726
Fortis Stress Helpline
Helpline Number: +9183768 04102
email: [email protected].
Parivarthan
email: [email protected].
Helpline Number: +91 76766 02602
Cooj Mental Health Foundation
email: [email protected].
Helpline Number: +832 2252525
Sneha Foundation
Helpline Number: 044-24640050
email: [email protected]