अन्य

जौनपुर में ट्रिपल मर्डरः अपराध की जड़ में है ज़मीन विवाद

By

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रविवार दोपहर दो पक्षों में ज़मीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन लोगों की मौत हो गई है. इनमें दो सगे भाई है.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक जौनपुर ज़िले के खुटहन थाना क्षेत्र के फ़िरोज़पुर गांव में ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए.

दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के 70 वर्षीय रामचंद्र पासवान और उनके 50 वर्षीय भाई बैजनाथ की मौत हो गई.

जबकि दूसरे पक्ष के 60 वर्षीय रामखिलावन पासवान की भी मौत हो गई है.

पुलिस के मुताबिक कुल दस लोग घायल हुए हैं जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है.

दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें ज़िला अस्पताल भेजा गया है.

गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश में सरकार क़ानून का राज होने का दावा करती रही है.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बार-बार ये कहते हैं कि उनके शासन में अपराध कम हुआ है.

लेकिन इस तरह की वारदातें क़ानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर देती हैं.

इलहाबदा में संदिग्ध हालत में मिले दो भाइयों के शव

आज ही प्रयागराज में दो सगे भाइयों के शव संदिग्ध हालत में मिले हैं.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बड़े भाई का शव खेत में मिला है जबकि छोटे भाई का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है.

दोनों भाइयों के शव पर चोट के निशान है. खेत के पास मिली कुछ ईंटों पर भी खून के धब्बे मिले हैं.

पुलिस अलग-अलग एंगल से इन मौतों की जांच कर रही है.

परिवार ने किसी भी रंज़िश से इनकार किया है.

पुलिस का कहना है कि हो सकता है एक भाई ने दूसरे की हत्या करके आत्महत्या कर ली हो.

पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं. मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

You may also like