उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 27 जून को दोपहर साढ़े बाहर बजे दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी करेगा.
बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने लखनऊ पोस्ट से इसकी पुष्टि की है.
लॉकडाउन के दौरान कॉपी चैकिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नतीजे तैयार कर लिए गए हैं.
अब बस इन्हें घोषित किया जाना बाकी है.
यूपी बोर्ड दुनिया का सबसे बड़ा शिक्षा बोर्ड है जिसमें इस साल 56.11 लाख छात्रों ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं दी हैं.
इस बार बोर्ड छात्रों को पहली बार डिजीटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट जारी करेगा.
स्कूलों के प्राधानाचार्य बोर्ड की वेबसाइट से डिजीटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट डाउनलोड कर छात्रों में बांटेगे.
बाद में बोर्ड की और से प्रकाशित मार्कशीट छात्रों को दी जाएंगी. आमतौर पर नतीजे आने के दो सप्ताह के भीतर मार्कशीट छात्रों को मिल जाती थीं लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से अधिक समय लगेगा.
इस साल का रिज़ल्ट यूपी बोर्ड की वेबसाइट http://upresults.nic.in/ पर आएगा.
पुराने रिज़ल्ट यहां https://results.upmsp.edu.in/ देखे जा सकते हैं.