Latest खबरें शिक्षा

यूपी बोर्ड के टॉपर्स में लखनऊ के होनहार भी शामिल, बढ़ाया शहर का मान

By

यूपी बोर्ड में हाईस्कूल में अलीशा अंसारी ने 94 फ़ीसदी अंक पाकर लखनऊ में टॉप किया है. प्रदेश में उनकी नौवीं रैंक है.

अलीशा ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया और बताया की कड़ी मेहनत, 8 घंटे रोजाना की पढ़ाई, लगन और मां की तरह डॉक्टर बनने के सपने ने उनको ये मुकाम दिलाया है.

इस सफलता को हासिल करने के लिए वो सोशल मीडिया से भी दूर रहीं. अलीशा का सपना डॉक्टर बनने का है और उसी के लिए पूरी तैयारी कर रही हैं.

अलीशा एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं उनके पिता प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षक हैं और मा आंखों की डॉक्टर हैं. अलीशा के परिवार में एक बड़ी बहन और छोटा भाई भी है.

विज्ञान और मैथ अलीशा के मनपसंद विषय है. अलीशा के स्कूल की प्रिंसिपल बताती हैं की शुरुआत से ही वो परिश्रमी थी और पढ़ाई पर ही फ़ोकस करती रही हैं..

अलीशा के माता-पिता को गर्व है की उनकी बेटी का लखनऊ में प्रथम स्थान और प्रदेश में 9वां स्थान आया है. माता पिता कहते हैं कि हमने अपने बच्चों को हमेशा पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया और अलीशा शुरुआत से ही पढ़ने में तेज रही है और वह सोशल साइट का भी कम प्रयोग करती थी.

यूपी बोर्ड के नतीजों में लखनऊ शहर से हाईस्कूल में अलीशा अंसारी ने टॉप किया है, वहीं, इंटर में लखनऊ पब्लिक कॉलेज राजाजीपुरम के छात्र केशव ने बाजी मारी है. प्रदेश में केशव और अलीशा दोनों 9वें स्थान पर रहे हैं.

शहर के इंटरमीडिट में टॉपर केशव वर्मा का कहना है की मेहनत और लगन के साथ किसी भी ऊंचाई तक पहुंचा जा सकता है. केशव ने बताया कि वो नियमित रूप से पढ़ाई करते थे.

केशव भविष्य में सिविल सेवा में जाना चाहते है. उन्होंने बताया कि अभी वो आईआईटी जेईई की तैयारी में लगे हैं. केशव के पिता संडीला में शिक्षक हैं और वो आलमनगर में अपनी माँ के साथ रहते हैं.

राजधानी लखनऊ से यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 51,697 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे जिनमें 89 प्रतिशत ने सफलता हासिल की है. जबकी इंटरमीडिएट परीक्षा में 45,649 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे जिसमें 81.63 प्रतिशत ने सफलता हासिल की है.

Telegram

You may also like