Latest पुलिस

वाह यूपी पुलिस वाह, सिपाही थाने में ही कर रहा था चोरी

By

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने एक ऐसे सिपाही को पकड़ा है जो थाने में ही चोरियां कर रहा था.

अरुण कुमार यादव नाम का ये सिपाही दिन में ड्यूटी करता था और रात होते ही थाने में खड़ी गाडियों की बैट्रियां चुरा लेता था.

अब पता चला है कि वो सौ से अधिक कारों की बैट्रियां चुराकर बेच चुका है.

कानपुर के फ़ज़लगंज थाने में खड़ी एक लग्ज़री कार से बैट्री चुराते हुए उसे मंगलवार रात रंगे हाथों पकड़ लिया गया.

कानपुर पश्चिम की एसपी अपर्णा गुप्ता मौके पर पहुंची और जब सिपाही से सख़्ती से पूछताछ की तो उसने राज़ उगल दिए.

यादव ने सौ से ज़्यादा कारों की बैट्रियां चोरी करने की बात स्वीकार कर ली. उसने उन दुकानदारों के नाम पते भी उगल दिए जिन्हें वो चोरी की बैट्रियां बेच रहा था.

फिलहाल सिपाही को निलंबित कर दिया गया है और उस पर मुक़दमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने और थोड़ा गहनता से पड़ताल की तो पता चला कि अरुण कुमार इससे पहले चकेरी थाने में तैनात था और वहां भी सौ से ज़्यादा गाड़ियों से बैट्री चोरी होने मामला सामने आया है.

पुलिस फिलहाल उन दुकानदारों की तलाश कर रही है जिन्हें ये बैट्रियां बेची जा रहीं थी.

कानपुर पुलिस जब भी चोर पकड़ती है, उनकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर ज़रूर पोस्ट करती है.

अरुण कुमार यादव के बारे में अभी कानपुर पुलिस ने अपने ट्विटर पर कुछ पोस्ट नहीं किया है.

You may also like