market-in-myanmar-shared-as-mizoram
फैक्ट चेक

म्यांमार के बाज़ार में सोशल डिस्टेंसिंग फ़ॉलो किये जाने की तस्वीर को मिज़ोरम का बताकर शेयर किया गया

By

ट्विटर पर एक मार्केट की कुछ तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. फ़ेक न्यूज़ फैलाने वाली वेबसाइट पोस्टकार्ड न्यूज़ के संस्थापक महेश विक्रम हेगड़े  ने ये तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा, “Pictures are from Mizoram People who are violating social distancing must definitely learn from this! (अनुवाद – मिज़ोरम की तस्वीरें. वो लोग जो सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें इनसे कुछ सीखना चाहिए.)” (आर्काइव लिंक) हेगड़े के ट्वीट को आर्टिकल लिखे जाने तक 2,100 बार रीट्वीट किया जा चुका है. पहले भी कई बार महेश विक्रम हेगड़े को भ्रामक जानकारियां फैलाते हुए पाया गया है.

मशहूर लेखिका सोनाली खुल्लर श्रॉफ़ ने ये तस्वीरें ट्वीट की हैं. श्रॉफ ने ट्वीट करते हुए लिखा, “A friend has shared images of these vegetable markets from Mizoram. Would be great if these could be replicated in other cities as well. @AUThackeray (अनुवाद – एक दोस्त ने मुझे मिज़ोरम के इस मार्केट की तस्वीरें भेजी हैं. अगर बाकी के शहरों में भी ऐसा ही किया जाए तो बढ़िया है. @AUThackeray)” आर्टिकल लिखे जाने तक उनके ट्वीट को 8,400 बार लाइक और 2,200 रीट्वीट किया जा चुका है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)

‘न्यूज़वीक’ मीडिया ग्रुप के एडिटोरियल विभाग के एडिटर दानिश मंज़ूर ने ये तस्वीरें मिज़ोरम की बताते हुए शेयर कीं. आर्टिकल लिखे जाने तक उनके इस ट्वीट को हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिले है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक) इसेक अलावा, एविएटर अनिल चोपड़ा (आर्काइव लिंक), पत्रकार शोभा डे (आर्काइव लिंक) ने भी ये तस्वीरें मिज़ोरम की बताते हुए ट्वीट की हैं.

market-in-myanmar-shared-as-mizoram-twitter

फोटोस्टॉक वेबसाइट रेडिट पर भी ये तस्वीर मिज़ोरम की बताते हुए शेयर की गई.

market-in-myanmar-shared-as-mizoram-reddit

ये तस्वीरें मिज़ोरम की होने के दावे से फ़ेसबुक और ट्विटर पर वायरल हैं.

फ़ैक्ट-चेक

गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ‘VSK ASSAM’ नाम के ट्विटर हैन्डल द्वारा 20 अप्रैल को शेयर की गई ये तस्वीरें मिलीं. ट्वीट में इन तस्वीरों को म्यांमार का बताया गया है. इसके चलते ट्विटर पर की-वर्ड्स – ‘Myanmar social distancing’ – सर्च करने पर बर्मा के इतिहासकार थांट मायिंट-यू का एक ट्वीट मिला. 24 अप्रैल को शेयर किये गए इस ट्वीट में थांट ने इस तस्वीर को म्यांमार के कलाव हिल स्टेशन का बताया है.

इसके अलावा तस्वीरों को गौर से देखने पर हमें चौराहे पर एक होर्डिंग दिखाई दिया जिसमें – ‘High Class’ – लिखा हुआ था. सर्च करने पर मालूम हुआ कि ये म्यांमार में बनाई जाने वाली व्हिस्की की कंपनी है.

market-in-myanmar-shared-as-mizoram-1

मीडिया कंपनी ‘ABS-CBN’ ने भी 20 अप्रैल को ट्विटर पर इन तस्वीरों को म्यांमार की बताते हुए शेयर किया है.

Netizens-applaud-Myanmar-market-over-social-distancing

सौजन्य: ऑल्ट न्यूज़

You may also like