Latest अन्य खबरें

जौनपुर हिंसाः दलित परिवारों की मदद के लिए दस लाख, अभियुक्तों पर रासुका

By

जौनपुर के गाँव भदेठी में पेड़ से आम तोड़ने को लेकर बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी मुसलमान और दलित परिवारों के बीच बड़े झगड़े की वजह बन गई.

मीडिया रिपोर्टों के दोनों पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में कम से कम सात लोग घायल हुए हैं.

वहीं दलितों की चौदह झोपड़ियाँ भी जला दी गईं जिसमें कई पशु भी मर गए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवारों की मदद के लिए तुरंत  1026450 रुपए की आर्थिक मदद देने के निर्देश दिए हैं.

साथ ही घटना में पीड़ित सात परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर भी बनवाकर दिए जाएँगे.

Image

सरकार ने दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

लापरवाही के लिए स्थानीय थाने के एसएचओ के ख़िलाफ़ भी विभागीय जाँच करने के आदेश दिए हैं.

इसी बीच बीती रात पुलिस ने कई लोगों को गिरफ़्तार भी किया है.

वहीं मुस्लिम पक्ष के लोग प्रशासन पर इकतरफ़ा कार्रवाई करने के आरोप लगा रहे हैं.

You may also like