बीते छह दिन से हर रोज़ पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ रहे हैं.
आज लखनऊ में पेट्रोल पर 44 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल पर 45 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है.
लखनऊ में आज पेट्रोल 76.49 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल 66.51 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
बीते छह दिनों में पेट्रोल पर 2.55 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल पर 2.63 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं.
पहले जब दाम बढ़ते थे तो अख़बार में बड़ी सुर्ख़ी लगती थी. लेकिन अब कहीं कोने में छोटी सी ख़बर छपती है.
दरअसल जून 2017 के बाद से डीज़ल और पेट्रोल के दाम डायनमिक फ्यूज़ प्राइस मैथड से तय किए जाते हैं.
कंपनियां रोज़ाना तेल के दाम बढ़ाती घटाती हैं.
लॉकडाउन की वजह से कंपनियों ने 12 हफ़्ते तक दामों में बदलाव नहीं किया था.
लेकिन सात जून को फिर दामों में प्रति लीटर साठ पैसे बढ़ा दिए थे. सात जून के बाद से हर दिन पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ रहे हैं.
हालांकि दाम हर राज्य में अलग-अलग होते हैं क्योंकि राज्य सरकारें अपनी दर के हिसाब से तेल पर वैट वसूलती हैं.
इस सप्ताह लखनऊ में ऐसे बढ़े पेट्रोल के दाम
इस सप्ताह लखनऊ में ऐसे बढ़े डीज़ल के दाम
इन सूची में आज पेट्रोल में हुई 44 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल में हुई 45 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी शामिल नहीं है.