Latest खबरें शिक्षा

लखनऊ यूनिवर्सिटी की प्रस्तावित परीक्षाओं के विरोध में उतरे छात्र

By

कोरोना महामारी के चलते देशभर में शिक्षण कार्य प्रभावित है और स्कूल कॉलेज बंद हैं.

केंद्रीय मानव संशाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक बयान में कहा है कि स्कूल कॉलेज 15 अगस्त के बाद खोले जाएंगे.

यूपी सरकार भी अभी तक केंद्र के दिशानिर्देशों पर ही चलती दिख रही है. प्रदेश में मार्च महीने से स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थान बंद है.

इसी बीच लखनू यूनिवर्सिटी की परीक्षा समिति की बैठक में यूनिवर्सिटी को एक जुलाई से खोलने और 7 जुलाई से वार्षिक परीक्षाएं कराने का फ़ैसला लिया गया है.

लेकिन अब लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र ही इस फ़ैसले के विरोध में आ गए हैं.

छात्रों ने इस साल परीक्षाएं रद्द करने और सभी छात्रों को प्रमोट करने की मांग की है.

इसके लिए एक ऑनलाइन याचिका दायर की गई है जिस पर इस रिपोर्ट को लिखे जाने के समय तक इस याचिका पर साढ़े चार हज़ार से अधिक छात्र हस्ताक्षर कर चुके हैं.

छात्रों का तर्क है कि लखनू यूनिवर्सिटी में अभी कोर्स ही पूरा नहीं हो सका है.

छात्रों का ये भी कहना है कि कोरोना का ख़तरा बरकरार है और बहुत से छात्र ऐसे हैं जिन्हें परीक्षा देने के लिए दूरस्थ स्थानों से आना होगा.

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी दूसरे और चौथे सेमेस्टर की यूजी परीक्षाएं निरस्त कर दी है और छात्रों को प्रोमोट करने का फ़ैसला लिया है.

छात्रों का ये भी तर्क है कि तथाकथित ऑनलाइन क्लासेज़ का उन्हें कोई फ़ायदा नहीं मिल सका है.

वैशव मिश्र नाम के एक छात्र ने टिप्पणी करते हुए लिखा है, ‘मैं अपने गृहनगर में हूं. पब्लिक ट्रांस्पोर्ट से आना ख़तरनाक होगा. मेरे कॉलेज ने सिर्फ़ ई-नोट्स उपलब्ध करवाएं हैं. मुझे कोई कांसेप्ट क्लियर नहीं हुआ है.’

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अभी छात्रों के इस विरोध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

You may also like