उत्तर प्रदेश पुलिस के विजीलेंस विभाग ने भ्रष्ट कर्मचारियों से निबटने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. यूपी में किसी सरकारी कर्मचारी के रिश्वत मांगने पर पीड़ित 9454401866 नंबर पर फ़ोन करके विजीलेंस विभाग को जानकारी दे सकते हैं.
विजीलेंस विभाग के प्रमुख एडीजी विजीलांस पीवी रामाशास्त्री का कहना है कि सुबह दस बजे से शाम छह बजे के बीच इस नंबर पर फ़ोन करके जानकारी दी जा सकती है.
एडीजी विजीलांस के मुताबिक सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह दस बजे से शाम 6 बजे तक इस फ़ोन नंबर पर कॉल करके शिकायत की जा सकेगी.शिकायत पर कार्रवाई पूरी होने तक शिकायतकर्ता की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी.
सतर्कता अधिष्ठान द्वारा सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों की घूसखोरी की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी। घूसखोरी की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 9454401866 पर दर्ज कराएं ,सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 से शाम 6 तक
— Vigilance Establishment Uttar Pradesh (@UpVigilance) June 24, 2020
यूपी के सतर्कता विभाग ने आज ही ट्विटर पर अपना खाता खोला है और जल्द ही विभाग अपनी वेबसाइट लांच करने की तैयारी में है.
सतर्कता विभाग जल्द ही दस ज़िलों में सतर्कता विभाग के थाने खोलने की तैयारी कर रहा है.
इस समय वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, झांसी, आगरा, बरेली और मेरठ विजिलेंस सेक्टर के जिले हैं, जहां पर ये सुविधाएं मिलेंगी.
एडीजी के मुताबिक भ्रष्टाचार से निबटने के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है और जल्द ही और अधिक अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा.