कोवॉक्सिन
Latest खबरें स्वास्थ

बड़ी कामयाबीः भारत में बन गई है कोरोना की वैक्सीन, एक जुलाई से होगा ट्रायल

By

भारत में कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन कोवाक्सीन बन गई है और इसे पहले और दूसरे चरण के ह्यूमन ट्रायल के लिए डीसीजीआई की मंज़ूरी मिल गई है.

ये वैक्सीन भारत बायोटेक नाम की दवा कंपनी ने इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ वायरलॉजी (एनआईवी) के साथ मिलकर बनाई है.

भारत बायोटेक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी को इस वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल की मंज़ूरी भी मिल गई है.

कंपनी ने कहा है कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया (डीजीसीआई) और भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कंपनी को इस वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल की मंज़ूरी दे दी है. ये ट्रालय 1 जुलाई से शुरू किया जाना है.

इस वैक्सीन को कंपनी की हैदराबाद स्थित लैब में विकसित किया गया है.

कंपनी का दावा है कि प्री-क्लिनिकल शोध के नतीजे उत्साहजनक रहे हैं. कंपनी की सह-प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला ने एक बयान में कहा, ‘हमारे शोध और विशेषज्ञता ने महामारियों के बारे में पूर्वानुमान लगाने में हमारी मदद की हो और हमें एच1एन1 महामारी की वैक्सीन बनाने की दक्षता दी है.’

उन्होंने कहा कि वैक्सीन बनाना राष्ट्रीय महत्व का काम है और भविष्य में किसी महामारी से निबटने में भारत की तैयारियों को मज़बूत करता है.

दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण की वैक्सीन बनाने पर काम चल रहा है. ब्रिटेन की ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी की लैब ने भी कोरोना संक्रमण की वैक्सीन बना ली है जिसका ह्यूमन ट्रायल ब्रिटेन में चल रहा है.

Telegram

You may also like