अन्य राजनीति

देर रात घर से उठाए गए कांग्रेस नेता शाहनवाज़ आलम की गिरफ़्तारी पर हंगामा, प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को घेरा

By

कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम को बीती रात लखनऊ स्थित उनके घर से यूपी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया.

उन पर बीते साल लखनऊ में नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शनों के दौरान हिंसा भड़काने का आरोप है.

शाहनवाज़ आलम की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज लखनऊ में जमकर हंगामा किया है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई कार्यकर्ता और नेता हिरासत में लिए गए हैं.

बीते साल दिसंबर में जब नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हुए थे तब लखनऊ के कुछ इलाक़ों में पत्थरबाज़ी और हिंसा की घटनाएँ हुईं थीं.

पुलिस ने इन्हीं के सिलसिले में शाहनवाज़ आलम को गिरफ़्तार किया है. वहीं कांग्रेस ने यूपी सरकार पर राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को निशाना बनाने के आरोप लगाए हैं.

 

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में पुलिस की कार्रवाई को दमनकारी और अलोकतांत्रिक बताया है.

शाहनवाज़ आलम को उनके घर से हिरासत में लिए जाने का एक वीडियो भी सामने आया है जिसे प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है.

वहीं लखनऊ पुलिस का कहना है कि शाहनवाज़ आलम के ख़िलाफ़ उसके पास पर्याप्त साक्ष्य हैं जिनके आधार पर ही उनकी गिरफ़्तारी की गई है.

शाहनवाज़ आलम को थाने ले जाए जाने की सूचना पर देर रात ही कांग्रेस के नेता हज़रतगंज थाने पहुँच गए और जमकर हंगामा किया.

शाहनवाज़ आलम यूपी में कांग्रेस की युवा नेताओं की टीम में शामिल हैं और प्रियंका गांधी के क़रीबी नेताओं में शामिल हैं.

 

युवा कांग्रेस नेता और शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने एक ट्वीट में कहा है कि कांग्रेस के सवालों से परेशान योगी सरकार कांग्रेस के नेताओं पर पुलिसिया ज़ोर ज़बरदस्ती दिखा रही है.

कांग्रेस ने शाहनवाज़ आलम की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन भी किया है.

विरोध कर रहे कई कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया है.

पुलिस की मंशा पर सवाल

कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने यूपी पुलिस की मंशा पर सवाल उठाते हुए लखनऊ पोस्ट से कहा, ‘पुलिस ने जिस ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से शाहनवाज़ आलम को देर रात उनके घर से उठाया है वह पुलिस की मंशा पर सवाल पैदा करता है.’

शाहनवाज़ आलम को उठाए जाने की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेता हज़रतगंज थाने पहुँच गए थे. लेकिन पुलिस ने उनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी. जब सीसीटीवी फ़ुटेज सामने आया तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिए जाने के बारे में बताया. शक पैदा होता है कि पुलिस की मंशा कुछ और भी रही होगी.’

प्रतापगढ़ी कहते हैं, ‘शाहनवाज़ आलम को हिरासत में लिए जाने की ख़बर मिलते ही कांग्रेस नेताओं ने विरोध किया. आज भी लखनऊ में भारी विरोध प्रदर्शन हुआ है. कांग्रेस पार्टी अपने हर नेता के साथ खड़ी है.’

उन्होंने कहा कि यूपी में योगी सरकार चुनचुन कर अल्पसंख्यक नेताओं को निशाना बना रही है. इससे पहले जब समाजवादी पार्टी नेता आज़म ख़ान को गिरफ़्तार किया गया तो समाजवादी पार्टी ने चुप्पी साध ली, लेकिन कांग्रेस अपने नेता की गिरफ़्तारी पर चुप नहीं बैठेगी.

Telegram

You may also like