Latest खबरें

चीन के सभी एप से मुक्ति दे सकता है लखनऊ का ये ‘विकल्प’

By

लखनऊ के एप निर्माताओं ने एक ऐसी एंड्रॉयड एप विकसित की है जो एक क्लिक में फ़ोन में इंस्टाल सभी चाइनीज़ एप्लीकेशन को डिलीट कर सकती है.

भारत सरकार ने अब चीन की 59 एप को देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए ख़तरा मानते हुए बैन कर दिया है.

यानी ये एप्लीकेशन अब भारत में ग़ैरक़ानूनी हैं. अगर आप इन्हें अपने फ़ोन से डिलीट करना चाहते हैं तो आप लखनऊ के जयंत कुमार यादव और नोएडा के मनीष सिंह कुशवाहा की बनाई एप्लीकेशन विक्लप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

लखनऊ पोस्ट से बात करते हुए जयंत यादव कहते हैं कि विकल्प एप का मूल मक़सद लोगों के फ़ोन से चीन की एप डिलीट करना और ग़ैर ज़रूरी एप डिलीट करना है.

ये एप्लीकेशन उन्होंने कुछ दिन पहले ही बनाई है. वो कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर उन्होंने ये एप बनाया है. ये एप्लीकेशन गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

चीन के एप हटाने के अलावा यूज़र इस एप से ऐसे एप्स भी हटा सकते हैं जिनका वो कम इस्तेमाल करते हैं या जो ग़ैर ज़रूरी है.

ये एप यूज़र को ये भी बताता है कि फ़ोन में ऐसे कौन से एप हैं जो फ़ोन की सेहत के लिए सही नहीं है.

Telegram

 

You may also like