स्वास्थ – Lucknow Post https://lucknowpost.com The Lucknow Observer Wed, 19 Aug 2020 06:19:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=5.6.14 https://lucknowpost.com/wp-content/uploads/2020/04/cropped-icon-1-1-32x32.png स्वास्थ – Lucknow Post https://lucknowpost.com 32 32 देश में 28 लाख के क़रीब पहुंचे संक्रमण के मामले, लेकिन कम नहीं हो रहीं लापरवाहियां https://lucknowpost.com/total-corona-cases-in-india-reaches-28-lakhs/ Wed, 19 Aug 2020 06:15:45 +0000 https://lucknowpost.com/?p=2793 लेखकः मोहम्मद जावेद देश में किये जा रहे तमाम प्रयासों के बीच कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के मामले बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है. बीते चौबीस घंटों में 64 हज़ार से अधिक नए मामलों के साथ भारत में कुल संक्रमण के मामलों की तादाद अब 28 लाख के क़रीब … Continue reading देश में 28 लाख के क़रीब पहुंचे संक्रमण के मामले, लेकिन कम नहीं हो रहीं लापरवाहियां

The post देश में 28 लाख के क़रीब पहुंचे संक्रमण के मामले, लेकिन कम नहीं हो रहीं लापरवाहियां appeared first on Lucknow Post.

]]>
लेखकः मोहम्मद जावेद

देश में किये जा रहे तमाम प्रयासों के बीच कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के मामले बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है. बीते चौबीस घंटों में 64 हज़ार से अधिक नए मामलों के साथ भारत में कुल संक्रमण के मामलों की तादाद अब 28 लाख के क़रीब पहुंच गई है.

बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 64531 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2767273 पहुंच गई है. इनमें से 6,76514 एक्टिव केस हैं साथ ही अभी तक 2037870 मरीजों को या तो अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है या फिर वह स्वस्थ हो चुके हैं.

वहीं इस दौरान 1092 लोगों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 53 हजार के करीब पहुंच चुकी है. आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से अब तक 52889 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान स्थिति में देश में 24.45 फीसदी एक्टिव केस हैं

भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था. इसके 110 दिन के बाद यानी 10 मई को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख हो गई थी. इसके बाद देश में महामारी की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ी, केवल 88 दिन में ही एक लाख से बढ़कर आंकड़ा 25 लाख पार कर गया. महामारी की रफ्तार को कम करने के लिए देश में टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है और रोज़ाना रिकॉर्डतोड़ टेस्ट हो रहे हैं.

कुल टेस्टिंग की बात करें तो मुल्कभर में तीन करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के की ओर से जारी डाटा के मुताबिक 801518 सैंपलों के टेस्ट कल किए गए हैं.

जिस प्रकार देश में कोरोना संक्रमण, मौत के आंकड़े  और टेस्टिंग को बढ़ रही है वैसे वैसे लोगों में दिन व दिन कोरोना के प्रति उदासीनता और लापरवाही बढ़ती जा रही है. एक ओर जहां स्वास्थ्य महकमा, पुलिस प्रशासन और कुछ NGOs  लोगों को जागरूक करने की कोशिश में जुटे हुए हैं वहीं दूसरी ओर स्वास्थय महकमे की लापरवाहियां भी लगातार सामने आ रही.

परिणामस्वरूप लोगों में कोरोना, सामाजिक दूरी व मास्क के प्रयोग के प्रति उदासीनता बड़ी है. खबरों के मुताबिक़ यूपी, बिहार और मध्यप्रदेश सहित देश के अन्य कई हिस्सों में स्वास्थय विभाग की लापरवाही के अनगिनत केस सामने आये हैं.

कम नहीं हो रहीं लापरवाहियां

पिछले दो चार दिन से सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी का वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे एक पुलिसकर्मी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर सवाल उठा रहा है, उसने अपने एक वायरल वीडियो में कहा है कि उसकी बिना कोरोना जांच के ही उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव बता दी गयी जबकि उसने किसी प्रकार का कोई सैंपल ही नहीं दिया है. इस वायरल वीडियो से जिलेभर में हड़कम्प मचा हुआ है तो वहीं इस मामले में स्वास्थ्य विभाग भी उसके कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि कर रहा है.

https://www.facebook.com/LucknowPost/posts/2855256144575762

 

मामला यूपी के कन्नौज जिले का है. पुलिस लाइन कन्नौज में तैनात सिपाही श्याम बाबू ने बताया कि वह 29 जुलाई को फतेहपुर गया था, वापसी में फतेहपुर जिला अस्पताल में उससे कोरोना जांच का फार्म भरवाया गया उसके बाद थर्मल स्क्रीनिंग हुई और कहा गया कि जांच डेढ़ बजे होगी. छुट्टी सेंक्शन के लिए अप्लाई करने के इरादे से वह वापस अपने दफ्तर गया इसी बीच 7 अगस्त को उसके पास सीएमओ व अन्य 3 डॉक्टरों के फोन आते हैं कि आप कोरोना पाॅजिटिव हैं. उनका कहना है उन्होंने सैंपल ही नहीं दिया है. जबकि सीएमओ कृष्ण स्वरूप का कहना है कि हमारे द्वारा इस तरह का कोई भी फोन नही किया गया है. सीएमओ का कहना है कि उस दिन 40 सैंपल लिये गये जिसमें इस नाम का कोई दूसरा आदमी भी नही था तो इसने वहाॅं सैंपल दिया होगा और तभी रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी होगी.

दूसरा मामला भी उत्तर प्रदेश के लखनऊ से है जहां 21 वर्षीय शिवांश मिश्रा को फोन कॉल के माध्यम से जानकारी दी गई कि वह कोरोना पॉजिटिव है. हमने शिवांश को फोन पर संपर्क कर मामला जानने की कोशिश की, प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक़ उसने बीती 8 अगस्त को सीएचसी चिनहट में कोरोना टेस्ट कराया था और 9 अगस्त की शाम को उसे फोन आता है कि वह रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. शिवांश का कहना है कि “मैंने 8 अगस्त को टेस्ट कराया, 9 अगस्त को फोन के माध्यम से जानकारी दी गई कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है लेकिन मुझे अभी तक रिपोर्ट की कॉपी प्राप्त नहीं हुई है. शिवांश ने साथ ही ये भी बताया कि उसके अन्य कई साथियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जिनको फोन पर ही उनकी पॉजिटिव आयी रिपोर्ट की जानकारी दी गई है. शिवांश की टेस्टिंग RTPCR मैथड से की गई है.

एक अन्य मामला भी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से है जहां स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. यहां बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के पति के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट को लेकर गलत जानकारी परिवार तक पहुंच गई, जिससे सांसद के परिवार में हड़कंप मच गया. बाद में पता चला कि विभागीय गलती के कारण सांसद पति की नेगेटिव रिपोर्ट को स्वास्थ्य विभाग के डेटा में पॉजिटिव दिखाया गया था. सच्चाई सामने आने के बाद सांसद जोशी ने अपनी नाराजगी जाहिर की. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार 15 अगस्त को प्रयागराज में रीता बहुगुणा जोशी के पति पूरन चन्द्र जोशी की रैपिड एंटीजेन टेस्ट और RTPCR मैथड से जांच हुई. रैपिड टेस्ट की रिपोर्ट तो नेगेटिव आई लेकिन RTPCR टेस्ट की रिपोर्ट अभी आना वाक़ी थी. इस बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई पॉजिटिव लोगों की सूची में सीरियल नम्बर 98 पर जोशी का नाम था जिससे परिवार काफी परेशान हो गया और रीता बहुगुणा जोशी ने तो पति के दिल्ली में इलाज के लिए एंबुलेंस भी बुक कर ली थी.

बिहार में तो सूरत ए हाल ये है कि प्रदेश के एएनएम कार्यकर्ता बिना सुरक्षा के अपनी जान जोखिम में डालकर सैंपलिंग का काम कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, जमुई में कोरोना जांच सैंपलिंग में बड़े पैमाने पर घोर लापरवाही बरती जा रही है. यहां बिना सुरक्षा मानकों (बिना पीपीई किट) के सैंपल लिए जा रहे हैं. लैब टेक्नीशियन के स्ट्राइक पर जाने के कारण, स्वास्थ्य विभाग ने एएनएम कार्यकर्ताओं को ही सैंपलिंग के काम पर लगा दिया है. जिसके नतीजे में एक महिला की बगैर सैंपल लिये कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव भेज दी गयी. महिला के मोबाइल पर रिपोर्ट का मैसेज भेजा गया जिसको देखते ही महिला समेत परिवारवाले परेशान हो गए.

जानकारी के अनुसार विठलपुर गांव में बीते 11 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर लोगों का कोरोना सैंपल लिया था. शिविर में इस महिला का भी पंजीकरण किया गया था. जब घर में काम आ जाने के चलते महिला बिना सैंपल दिये घर लौट गई लेकिन शुक्रवार को उसके मोबाइल पर रिपोर्ट का मैसेज आ गया जिसमें उसे नेगेटिव बताया गया है हालांकि उस दिन सैंपल देने वालों में 8 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. उनमें महिला का बेटा भी शामिल है. महिला इस बात से परेशान है कि जब उसका सैंपल लिया ही नहीं गया, तो कैसे उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई. बता  दें कि जमुई में इस तरह का ये नया मामला नहीं है. इससे पहले बीते 7 अगस्त को गिद्धौर प्रखंड में एक शिक्षक की रिपोर्ट बगैर सैंपल लिये नेगेटिव आ गई.

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मामले को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है, ‘यह नीतीश मार्का वर्ल्ड क्लास कोरोना टेस्टिंग है. बिना पीपीई किट और शारीरिक दूरी के जांच हो रही है. विपक्ष के भारी दबाव के बाद 15 वर्षीय सुशासनी सह विज्ञापनी सरकार अब प्रतिदिन 1 लाख 20 हजार जांच का आंकड़ा ऐसे पूरा कर रही है. 10 हजार जांच में 3000 पॉजिटिव थे और 1 लाख 20 हजार में भी.’ तेजस्वी समेत पूरा विपक्ष बिहार में कोरोना जांच पर सवाल उठा रहा है. तेजस्वी का आरोप है कि, सरकार सही से टेस्टिंग नहीं करा रही है. साथ ही, सरकार द्वारा कोरोना के गलत आकड़ें पेश किए जा रहे हैं.

इस प्रकार देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ साथ लोगों में कोरोना के प्रति उदासीनता भी बढ़ी है. इन चार-पांच महीनों में कोरोना पर हमारी समझ के रंग भी गिरगिट के मानिंद बदलते रहे हैं. लॉकडाउन में दारू की इजाजत मिलने से लेकर रामदेव की दवा की चर्चायें हों या थाली-ताली और दिया जलाने के दिन हों, इन बुरे दिनों में भी दिलचस्प माहौल भी बना रहा. इस वैश्विक महामारी के शुरुआती दौर मार्च-अप्रैल में लग रहा था कि भारत में इसका कोई विशेष प्रभाव नहीं होगा. उन दिनों दुनिया के नज़रिए में हम सेफ ज़ोन मे थे. लेकिन दुर्भाग्य कि अब भारत विश्व के सबसे अधिक संक्रमित देशों में टॉप थ्री में पहुंच रहा है.

इससे बचने के तमाम रास्ते इख्तियार किए जा रहे हैं लेकिन इस खतरनाक वायरस को लेकर हमारी सोच का सांचा बदलता रहा है. कोरोना पर चर्चाएं भी कभी हमें डराती हैं, कभी रुलातीं हैं, तो कभी हंसाती भी है. ये सच है कि शुरु में इसकी आहट भर से दिल दहल जाता था पर अब जब ये तेज़ी से फैल रहा है तब हमारे अंदर इसका डर धीरे-धीरे कुछ कम भी होता जा रहा है. इस मर्ज में मुब्तिला लोगों के ठीक होने की बढ़ती रफ्तार से इत्मिनान हुआ है तो तेजी से बढ़ रही इसमें मरने वालों की तादाद देखकर डर भी लग रहा है.

Telegram

The post देश में 28 लाख के क़रीब पहुंचे संक्रमण के मामले, लेकिन कम नहीं हो रहीं लापरवाहियां appeared first on Lucknow Post.

]]>
उत्तर प्रदेशः एक और मंत्री, कई और नेता और अधिकारी कोरोना संक्रमित https://lucknowpost.com/one-more-minister-tests-corona-positive/ Wed, 19 Aug 2020 02:53:31 +0000 https://lucknowpost.com/?p=2781 उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग भी मंगलवार को कोरोना पॉज़ीटिव पाए गए हैं. इसके अलावा बिसवां से बीजेपी विधायक महेंद्र सिंह यादव और भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह भी कोरोना पॉज़ीटिव पाई गईं हैं. वहीं उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के निदेशक राजशेखर भी संक्रमित पाए गए हैं. … Continue reading उत्तर प्रदेशः एक और मंत्री, कई और नेता और अधिकारी कोरोना संक्रमित

The post उत्तर प्रदेशः एक और मंत्री, कई और नेता और अधिकारी कोरोना संक्रमित appeared first on Lucknow Post.

]]>
उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग भी मंगलवार को कोरोना पॉज़ीटिव पाए गए हैं.

इसके अलावा बिसवां से बीजेपी विधायक महेंद्र सिंह यादव और भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह भी कोरोना पॉज़ीटिव पाई गईं हैं.

Image

वहीं उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के निदेशक राजशेखर भी संक्रमित पाए गए हैं. वहीं लखनऊ प्रशासन के दो एडीएम भी मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

एडीएम प्रशासन अमर पाल सिंह और एडीएम न्यायिक गरिमा स्वरूप की रिपोर्ट मंगलवार को पॉज़ीटिव आई है. वहीं रविवार को एडीएम सिविल सप्लाई राम दुलारे पांडे की रिपोर्ट पॉज़ीटिव आई थी.

उत्तर प्रदेश सरकार के आठ मंत्री अब तक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं वहीं दो मंत्रियों की मौत हो चुकी है.

योगी सरकार में मंत्री रहीं कमला रानी वरुण और मंत्री चेतन चौहान की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है.

सरकार आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 4336 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.

वहीं लगातार दूसरे दिन कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या नए कोरोना संक्रमितों से ज़्यादा रही.

यूपी में सोमवार को 50843 एक्टिव कोरोना केस थे. मंगलवार को ये घटकर 50242 रह गए.

यूपी में मंगलवार तक 163400 संक्रमित सामने आए हैं जिनमें से 109607 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

राज्य में अब तक 2585 संक्रमितों की मौत हुई है. मंगलवार को 77 मरीज़ों की मौत दर्ज की गई.

मंगलवार को इन शहरों में आए सबसे ज़्यादा संक्रमित

लखनऊः 514
कानपुरः 261
गोरखपुरः 267
प्रयागराज 175

Telegram

The post उत्तर प्रदेशः एक और मंत्री, कई और नेता और अधिकारी कोरोना संक्रमित appeared first on Lucknow Post.

]]>
यूपी में कोरोना का हाहाकारः अब क़ानून मंत्री ब्रजेश पाठक हुए संक्रमित https://lucknowpost.com/up-law-minister-brajesh-pathak-corona-positive/ Wed, 05 Aug 2020 05:13:50 +0000 https://lucknowpost.com/?p=2693 उत्तर प्रदेश के क़ानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने ट्विटर के ज़रिए बताया है कि वह कोरोना पॉज़ीटिव हैं. ब्रजेश पाठक ने अपने संपर्क में आए लोगों से क्वारंटीन होने की अपील की है. कोरोना के प्रारंभिक लक्षण लगने पर डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19की जाँच में मेरी रिपोर्ट positiveआयी है।अतःविगत दिनों मेरे संपर्क … Continue reading यूपी में कोरोना का हाहाकारः अब क़ानून मंत्री ब्रजेश पाठक हुए संक्रमित

The post यूपी में कोरोना का हाहाकारः अब क़ानून मंत्री ब्रजेश पाठक हुए संक्रमित appeared first on Lucknow Post.

]]>
उत्तर प्रदेश के क़ानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने ट्विटर के ज़रिए बताया है कि वह कोरोना पॉज़ीटिव हैं.

ब्रजेश पाठक ने अपने संपर्क में आए लोगों से क्वारंटीन होने की अपील की है.

ब्रजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक एक सप्ताह पहले पॉज़ीटिव पाईं गईं थीं, तब ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

अब तबियत बिगड़ने के बाद उन्होंने दोबारा टेस्ट कराया है जिसमें वो पॉज़ीटिव पाए गए हैं.

योगी सरकार में मंत्री रहीं कमल रानी वरुण की हाल ही में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.

यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कोरोना पॉज़ीटिव पाए गए हैं.

इससे पहले योगी सरकार के कई और मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में कोरोना भीषण रूप लेता जा रहा है. राज्य में अब तक एक लाख से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस समय प्रदेश में कुल 41222 सक्रिय मरीज़ हैं जबकि 57271 संक्रमित अब तक ठीक हो चुके हैं. राज्य में कल तक के आंकड़ों के मुताबिक 1817 लोगों की मौत हो चुकी है.

Telegram

The post यूपी में कोरोना का हाहाकारः अब क़ानून मंत्री ब्रजेश पाठक हुए संक्रमित appeared first on Lucknow Post.

]]>
आज से खुलेंगे जिम और योग संस्थान, जानें किन नियमों का करना होगा पालन https://lucknowpost.com/guidelines-for-opening-of-gym-and-yoga-centers/ Tue, 04 Aug 2020 17:33:12 +0000 https://lucknowpost.com/?p=2685 केंद्र सरकार ने अनलॉक तीन के तहत खुलने जा रहे जिम और योग संस्थान जैसी सेवाओं के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. ये संस्थान 5 अगस्त यानी आज से खोले जाएंगे. हालांकि स्पा, स्टीम बॉथ और स्वीमिंग पूल पहसे की ही तरह अब भी बंद ही रहेंगे. जिम और योग संस्थानों को कुछ … Continue reading आज से खुलेंगे जिम और योग संस्थान, जानें किन नियमों का करना होगा पालन

The post आज से खुलेंगे जिम और योग संस्थान, जानें किन नियमों का करना होगा पालन appeared first on Lucknow Post.

]]>
केंद्र सरकार ने अनलॉक तीन के तहत खुलने जा रहे जिम और योग संस्थान जैसी सेवाओं के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. ये संस्थान 5 अगस्त यानी आज से खोले जाएंगे.

हालांकि स्पा, स्टीम बॉथ और स्वीमिंग पूल पहसे की ही तरह अब भी बंद ही रहेंगे.

जिम और योग संस्थानों को कुछ ख़ास दिशानिर्देशों के साथ खुलने की अनुमति दी जा रही है.

यहां एक व्यक्ति के लिए कम से कम चार वर्ग मीटर एरिया होना चाहिए. यही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए मशीनें पर्याप्त दूरी पर रखी जानी अनिवार्य हैं.

परिसर में आने जाने के लिए अलग-अलग रास्तों का इस्तेमाल होना चाहिए. यदि परिसर के बाहर खुली जगह हो तो वहां भी उपकरण रखे जा सकते हैं.

परिसर में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम का ध्यान रखते हुए दो व्यक्तियों के बीच कम से कम छह फिट की दूरी अनिवार्य की गई है.

भुगतान के लिए बिना संपर्क वाली प्रणाली जैसे डिजीटल पेमेंट पर ज़ोर दिया गया है.

यही नहीं आद्रता का स्तर 40-70 फ़ीसदी और एसी का तापमान 24-30 के बीच रखने के लिए कहा गया है.

परिसर के रास्ते, इमारत, कमरों, वॉशरूम और टॉयलेट्स को नियमित सेनेटाइज़ किया जाना चाहिए.

योग क्रिया को खुली जगह में किया जाना चाहिए. योग के लिए आयुष मंत्रालय के दिशा निर्देश भी देखें जाएं.

सेशन में 15-30 मिनट का अंतराल होना चाहिए ताकि आने-जाने वाले लोगों का आपस में संपर्क कम से कम हो.

संभव हो तो फिटनेस की क्लास ऑनलाइन ही दी जानी चाहिए. कमरे के आकार के हिसाब से क्लास में शामिल होने वाले लोगों की योजना बनाई जानी चाहिए.

पर्सनल ट्रेनर को भी छह फिट की दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया है. ऐसी एक्सरसाइज़ करानी चाहिए जिनमें ट्रेनर और एक्सरसाइज़ करने वालों का शारीरिक संपर्क न हो.

सिर्फ़ उन ही जिम और योग संस्थानों को खोलने की इजाज़त दी गई है जो कंटेनमेंट ज़ोन में नहीं आते हैं.

परिसर में रहने के दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. हालांकि एक्सरसाइज़ या योग करते वक़्त मास्क हटाया जा सकता है.

परिसर में आने वाले सभी लोगों के लिए आरोग्य सेतू एप इस्तेमाल करना भी अनिवार्य किया गया है.

Telegram

The post आज से खुलेंगे जिम और योग संस्थान, जानें किन नियमों का करना होगा पालन appeared first on Lucknow Post.

]]>
लखनऊः नए संक्रमितों की रिकॉर्ड संख्या, जानें किस इलाक़े में कितने नए मामले https://lucknowpost.com/corona-cases-in-lucknow-new-daily-record/ Fri, 31 Jul 2020 00:13:30 +0000 https://lucknowpost.com/?p=2643 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हर बीतते दिन के साथ कोराना महामारी का संकट गहराता जा रहा है और प्रशासन की तमाम तैयारियां नाकाफ़ी साबित हो रही हैं. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को राजधानी में 485 नए संक्रमित मिले. हालांकि लखनऊ के स्वास्थ्य विभाग का आंकड़ा 600 से ज़्यादा का … Continue reading लखनऊः नए संक्रमितों की रिकॉर्ड संख्या, जानें किस इलाक़े में कितने नए मामले

The post लखनऊः नए संक्रमितों की रिकॉर्ड संख्या, जानें किस इलाक़े में कितने नए मामले appeared first on Lucknow Post.

]]>
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हर बीतते दिन के साथ कोराना महामारी का संकट गहराता जा रहा है और प्रशासन की तमाम तैयारियां नाकाफ़ी साबित हो रही हैं.

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को राजधानी में 485 नए संक्रमित मिले. हालांकि लखनऊ के स्वास्थ्य विभाग का आंकड़ा 600 से ज़्यादा का है. डाटा का ये अंतर भी बताता है कि किस तरह की बदइंतेज़ामी हो रही है.

कोरोना संक्रमण लखनऊ विकास प्राधिकरण तक भी पहुंच गया है. गुरुवार को एलडीए में एक अमीन संक्रमित मिला है. ये इस विभाग में संक्रमण का अब तक का पहला मामला है.

यहां सामने आए सबसे ज़्यादा मरीज़

नाका- 25
आलमबाग- 24
गोमतीनगर-22
महानगर- 19
आशियाना- 18
चिनहट – 16
बाज़ार खाला- 15
रायबरेली रोड कॉलोनी- 07
डालीगंज- 5
हसनगंज- 5

इसके अलावा शहर के और भी कई इलाक़ों में कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. राजधानी में अब कंटेनमेंट ज़ोन की तादाद एक हज़ार से अधिक है. प्रशासन ने कंटेनमेंट ज़ोन की लिस्ट सार्वजनिक नहीं की है.

ज़िलाधिकारी मुख्यालय के मुताबिक राजधानी लखनऊ में गुरुवार शाम तक कुल संक्रमितों की संख्या 7794 है. जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में ये संख्या 7615 बताई गई है.

ज़िलाधिकारी कार्यालय के मुताबिक लखनऊ में अब तक कोरोना संक्रमितों के 48852 कांटेक्ट ट्रेस किए गए हैं.

200 से अधिक संदिग्ध लापता

संक्रमितों की कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए शहर में शिक्षकों की टीमें लगाई गई हैं जो सीएमओ के कार्यालय से कार्य कर रही हैं. टीमें दो पालियों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक और फिर दोपहर तीन बजे से रात 11 बजे तक कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य किया जा रहा है.

वहीं अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमित मरीज़ों के सीधे संपर्क में 210 संदिग्ध कोरोना संक्रमित ट्रेस नहीं हो पा रहे हैं. इनमें से कुछ लोगों ने ग़लत मोबाइल नंबर दे दिया है तो कुछ का फ़ोन बंद जा रहा है.

सीएमओ डॉ. आरपी सिंह के मुताबिक जिन संदिग्धों के कांटेक्ट ट्रेस नहीं हो पा रहे हैं उनकी सूची बनाकर पुलिस और प्रशासन को भेजी गई है ताकि विधिक कार्रवाई की जा सके.

इन संदिग्धों के फ़ोन नंबर भी सर्विलांस पर लगाए गए हैं.

कोरोना टेस्ट के लिए आईडी प्रूफ़ अनिवार्य

लखनऊ ज़िला प्रशासन ने अब आईटीपीसीआर टेस्ट के लिए पहचान पत्र देना अनिवार्य कर दिया है. जिन लोगों के पास पहचान पत्र नहीं होगा उनकी जांच नहीं की जाएगी. ये आदेश दो दिन पहले ज़िलाधिकारी ने जारी किया है.

Telegram

The post लखनऊः नए संक्रमितों की रिकॉर्ड संख्या, जानें किस इलाक़े में कितने नए मामले appeared first on Lucknow Post.

]]>
यूपी सरकार ने जारी किए अनलॉक-3 के दिशानिर्देश, जानें क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा https://lucknowpost.com/guidelines-for-unlock-3-in-uttar-pradesh/ Thu, 30 Jul 2020 23:43:56 +0000 https://lucknowpost.com/?p=2640 उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को अनलॉक 3 के दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. स्कूल कॉलेज 31 अगस्त तक बंद रहेंगे. पूरे राज्य में सप्ताहांत यानी शनिवार-रविवार को लागू किया जा रहा लॉकडाउन जारी रहेगा. जिन इलाक़ों को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया जा रहा है उनमें भी लॉकडाउन पहले की तरह ही जारी रहेगा. प्रदेश … Continue reading यूपी सरकार ने जारी किए अनलॉक-3 के दिशानिर्देश, जानें क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा

The post यूपी सरकार ने जारी किए अनलॉक-3 के दिशानिर्देश, जानें क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा appeared first on Lucknow Post.

]]>
उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को अनलॉक 3 के दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं.

स्कूल कॉलेज 31 अगस्त तक बंद रहेंगे. पूरे राज्य में सप्ताहांत यानी शनिवार-रविवार को लागू किया जा रहा लॉकडाउन जारी रहेगा.

जिन इलाक़ों को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया जा रहा है उनमें भी लॉकडाउन पहले की तरह ही जारी रहेगा.

प्रदेश सरकार के मुताबिक राज्य में सभी स्कूल कॉलेज और शिक्षण- प्रशिक्षण संस्थान, कोचिंग इंस्टीट्यूट आदि 31 अगस्त तक बंद रहेंगे.

यही नहीं सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, थिएटर, बार, सभागार, असेंबली हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क आदि भी 31 अगस्त तक बंद रहेंगे.

जिम को खोलने की अनुमति

हालांकि सरकार ने जिम खोलने की अनुमति दे दी है. भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एसओपी यानी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए जिन 5 अगस्त से खुल सकेंगे. यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा.

हालांकि प्रदेश में सभी तरह की राजनीतिक, सामाजिक, खेल, शैक्षिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, मनोरंजन की गतिविधियां बंद रहेंगी.

सरकार की ओर से कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भी सामाजिक दूरी का ख्याल रखना होगा.

स्वतंत्रता दिवस पर राज्य, ज़िला, तहसील, नगर निगम और पंचायतों के स्तर पर कार्यक्रम तो आयोजित किए जा सकेंगे लेकिन इस दौरान सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखना होगा.

साथ ही स्वास्थ्य से संबंधी सरकार की ओर जारी अन्य प्रोटोकॉल का भी पालन करना होगा.

Telegram

 

The post यूपी सरकार ने जारी किए अनलॉक-3 के दिशानिर्देश, जानें क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा appeared first on Lucknow Post.

]]>
कोरोना वायरसः यूपी में अब तक 1530 मौतें, 3570 नए मामले https://lucknowpost.com/1530-deaths-in-uttar-pradesh-3570-new-cases/ Wed, 29 Jul 2020 20:19:23 +0000 https://lucknowpost.com/?p=2610 उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण से प्रदेश भर में कुल 33 लोगों की मौत दर्ज की गई. अब तक प्रदेश में डेढ़ हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को प्रदेश में 3570 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक 45807 मरीज़ … Continue reading कोरोना वायरसः यूपी में अब तक 1530 मौतें, 3570 नए मामले

The post कोरोना वायरसः यूपी में अब तक 1530 मौतें, 3570 नए मामले appeared first on Lucknow Post.

]]>
उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण से प्रदेश भर में कुल 33 लोगों की मौत दर्ज की गई. अब तक प्रदेश में डेढ़ हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को प्रदेश में 3570 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक 45807 मरीज़ पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में आइसोलेशन वार्ड में 30008 लोगों का इलाज किया जा रहा है.

जबकि राज्य की फैसिलिटी क्वारेंटाइन में इस समय 3160 लोग हैं. इन लोगों के नमूने लेकर जांच की जा रही है. आगे का इलाज जांच के नतीजों पर निर्भर करेगा.

बुधवार को प्रदेश में कुल 87754 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 52195 नमूनों की जांच एंटीजन किट के ज़रिए की गई है. उत्तर प्रदेश में बुधवार तक 2120843 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

The post कोरोना वायरसः यूपी में अब तक 1530 मौतें, 3570 नए मामले appeared first on Lucknow Post.

]]>
लखनऊः रोज़ाना पांच हज़ार टेस्ट, कल तक 5851 संक्रमित, यहां आए सबसे ज़्यादा मामले https://lucknowpost.com/lucknow-to-conduct-five-thousand-tests-a-day/ Sun, 26 Jul 2020 03:00:38 +0000 https://lucknowpost.com/?p=2562 लखनऊ प्रशासन ने अब रोज़ाना पांच हज़ार लोगों के टेस्ट करने का लक्ष्य रखा है. रोज़ाना दो हज़ार टेस्ट अस्पतालों और सामुदायिक केंद्रों में किए जाएंगे जबकि सर्वे में लगी स्वास्थ्य विभाग की टीमें रोज़ाना तीन हज़ार टेस्ट करेंगी. इन टेस्ट में एंटीजन यूनिट और पीसीआर यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा. टेस्ट संख्या बढ़ाने के … Continue reading लखनऊः रोज़ाना पांच हज़ार टेस्ट, कल तक 5851 संक्रमित, यहां आए सबसे ज़्यादा मामले

The post लखनऊः रोज़ाना पांच हज़ार टेस्ट, कल तक 5851 संक्रमित, यहां आए सबसे ज़्यादा मामले appeared first on Lucknow Post.

]]>
लखनऊ प्रशासन ने अब रोज़ाना पांच हज़ार लोगों के टेस्ट करने का लक्ष्य रखा है.

रोज़ाना दो हज़ार टेस्ट अस्पतालों और सामुदायिक केंद्रों में किए जाएंगे जबकि सर्वे में लगी स्वास्थ्य विभाग की टीमें रोज़ाना तीन हज़ार टेस्ट करेंगी.

इन टेस्ट में एंटीजन यूनिट और पीसीआर यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा.

टेस्ट संख्या बढ़ाने के पीछे स्वास्थ्य विभाग का तर्क है कि अधिक टेस्ट करने से अधिक मामले सामने आएंगे और कम्यूनिटी स्प्रेड या सामुदायिक संक्रमण को रोकने के लिए क़दम उठाए जा सकेंगे.

लखनऊ में अब तक क़रीब 95 हज़ार लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है और कल तक 5851 मामले सामने आए थे. यानी आज संक्रमितों का आंकड़ा छह हज़ार के पार हो सकता है.

कल तक के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 2443 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. लखनऊ में ठीक होने वाले की संख्या राष्ट्रीय औसत से कम है.

अब तक शहर में 76 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है.

शनिवार कोरोना संक्रमितों के लिहाज से सबसे बुरा दिन रहा. कल राजधानी में 429 नए मामले सामने आए जबकि अस्पताल से 482 लोगों को डिस्चार्ज किया गया.

आलमबाग में 25 और इंदिरानगर में बीस नए मरीज़ सामने आए हैं.

आलमबाग़ और आसपास का इलाक़ा सबसे ज़्यादा प्रभावित नज़र आ रहा है, यहां संक्रमितों की संख्या 500 को पार कर गई है.

शनिवार को इन इलाक़ों में आए सबसे ज़्यादा मरीज़
आलमबाग-25
इंदिरा नगर- 20
रायबरेली रोड-20
चिनहट- 17
नाका-15
तालकटोरा- 15
हज़रतगंज- 12
बाज़ार खाला-12
पारा- 10
अलीगंज- 09
गोमती नगर-09
चौक- 09
काकोरी- 07

इसके अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों में भी पांच से दस के बीच मरीज़ सामने आए हैं.

Telegram

The post लखनऊः रोज़ाना पांच हज़ार टेस्ट, कल तक 5851 संक्रमित, यहां आए सबसे ज़्यादा मामले appeared first on Lucknow Post.

]]>
लखनऊः चार थाना क्षेत्रों में कल से लॉकडाउन नहीं, लोगों को मिलेगी राहत https://lucknowpost.com/containment-zone-lifter-from-four-police-station-areas-to-be/ Sun, 26 Jul 2020 02:08:50 +0000 https://lucknowpost.com/?p=2560 लखनऊ में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनज़र प्रशासन ने चार थाना क्षेत्रों में बीते सोमवार से पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया था. ये लॉकडाउन सोमवार यानी कल ख़त्म हो रहा है. इससे इन चार थानाक्षेत्रों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. ज़िलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में बीती रात हुई समीक्षा बैठक में … Continue reading लखनऊः चार थाना क्षेत्रों में कल से लॉकडाउन नहीं, लोगों को मिलेगी राहत

The post लखनऊः चार थाना क्षेत्रों में कल से लॉकडाउन नहीं, लोगों को मिलेगी राहत appeared first on Lucknow Post.

]]>
लखनऊ में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनज़र प्रशासन ने चार थाना क्षेत्रों में बीते सोमवार से पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया था.

ये लॉकडाउन सोमवार यानी कल ख़त्म हो रहा है. इससे इन चार थानाक्षेत्रों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

ज़िलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में बीती रात हुई समीक्षा बैठक में इन चारों थानों से लॉकडाउन हटाने का फ़ैसला लिया गया है. प्रशासन का मानना है कि बीते एक सप्ताह में इन थानाक्षेत्रों में स्थिति में सुधार हुआ है.

ज़िलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया है कि इन चार थाना क्षेत्रों में सोमवार सुबह पांच बजे से सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति रहेगी.

यही नहीं वाहनों का आवागमन भी सामान्य ही रहेगा. हालांकि प्रत्येक सप्ताहांत पर शनिवार-रविवार को लागू किया जा रहा लॉकडाउन यहां भी लागू किया जाएगा.

शनिवार देर रात तक ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई.

इस समय भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी रोज़ाना आने वाले नए मरीज़ों की संख्या बढ़ी है. लखनऊ उत्तर प्रदेश में सबसे आगे है.

इन चार थाना क्षेत्रों में लगा था लॉकडाउन

प्रशासन ने बीते सोमवा से चार थानाक्षत्रों इंदिरानगर, गाज़ीपुर, सरोजनी नगर और आशियाना थाना क्षेत्रों को कंटेनेटमेंट ज़ोन घोषित कर दिया था. यहां 20 जुलाई से लॉकडाउन लागू था. अब कल यानी 27 जुलाई से ये लॉकडाउन समाप्त हो रहा है.

नए थाना क्षेत्र रडार पर

वहीं प्रशासन उन नए इलाक़ों पर सख़्ती की योजना बना रहा है जहां से कोरोना के मामलों ज़्यादा आ रहे हैं. गोमती नगर, चौक और सआदतगंज थाना क्षेत्रों में बढ़ रहे मामलों के मद्देनज़र यहां सख़्त नज़र रखी जा रही है. ज़रूरत पड़ने पर इन्हें कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया जा सकता है.

Telegram

The post लखनऊः चार थाना क्षेत्रों में कल से लॉकडाउन नहीं, लोगों को मिलेगी राहत appeared first on Lucknow Post.

]]>
लखनऊः अंकित ने कई अस्पतालों के चक्कर काटे, एंबुलेंस में दम तोड़ा, फिर शव के लिए मशक्कत https://lucknowpost.com/after-several-hospitals-refuse-treatment-ankit-dies-in-hospital/ Fri, 24 Jul 2020 10:01:25 +0000 https://lucknowpost.com/?p=2533 हर बीतते दिन के साथ लखनऊ में स्वास्थ्य सेवाओं के हाल बद से बदतर होते जा रहे हैं. और हर बीतते दिन के साथ स्वास्थ्य विभाग और ज़िला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों की उदासीनता भी बढ़ती ही जा रही है. लेकिन सबसे चिंताजनक बात ये है कि प्रशासन जनता की पीड़ा के प्रति अमानवीय हो … Continue reading लखनऊः अंकित ने कई अस्पतालों के चक्कर काटे, एंबुलेंस में दम तोड़ा, फिर शव के लिए मशक्कत

The post लखनऊः अंकित ने कई अस्पतालों के चक्कर काटे, एंबुलेंस में दम तोड़ा, फिर शव के लिए मशक्कत appeared first on Lucknow Post.

]]>
हर बीतते दिन के साथ लखनऊ में स्वास्थ्य सेवाओं के हाल बद से बदतर होते जा रहे हैं. और हर बीतते दिन के साथ स्वास्थ्य विभाग और ज़िला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों की उदासीनता भी बढ़ती ही जा रही है.

लेकिन सबसे चिंताजनक बात ये है कि प्रशासन जनता की पीड़ा के प्रति अमानवीय हो गया है.

प्रदेश का राजधानी लखनऊ, जहां से पूरा प्रदेश चलता है, शीर्ष अधिकारी बैठते हैं, जहां विधानसभा है, हाई कोर्ट की बैंच है. बड़े-बड़े अधिकारियों के दफ़्तर हैं, वहां ऐसी उदासीनता की एंबुलेंस में मरीज़ दम तोड़ रहे हैं और उसके बाद लाश चक्कर काटती है, डेथ सर्टिफ़िकेट बनवाने के लिए.

हिंदी अख़बार नवभारत टाइम्स में हेल्थ रिपोर्टर ज़ीशान हुसैन राईनी की एक विशेष रिपोर्ट प्रकाशित है. जो न सिर्फ़ सोचने पर मजबूर करती है बल्कि सवाल उठाती है कि स्वास्थ्य व्यवस्था कैसे लोगों के हाथ में हैं.

नवभारत टाइम्स में प्रकाशित स्वास्थ्य संवाददाता जीशान हुसैन की रिपोर्ट

पहले ज़िक्र करते हैं इस रिपोर्ट का. जीशान हुसैन की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना का एक मरीज़ एंबुलेंस में ही इंतेजार करता रहा और उसे किसी ने देखा तक नहीं. जब मरीज़ ने दम तोड़ दिया तो उसके परिजनों को डेथ सर्टिफिकेट बनवाने में रात भर मशक्कत करनी पड़ी.

अपनी रिपोर्ट में जीशान लिखते हैं, ‘मल्हौर का 27 साल का अंकित गुरुवार को अव्यवस्था से लड़ते-लड़ते ज़िंदगी की जंग हार गया.’

दरअसल कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद सीएमओ कार्यालय की टीम उसे भर्ती करवाने केजीएमयू लेकर गई थी लेकिन वहां वह दो घंटे एंबुलेंस में ही तड़पता रहा. डॉक्टर जब तक उसे देखने पहुंचे, तब तक वह दम तोड़ चुका था.

 

अंकित के भाई तरुण ने मदद के लिए हेल्थ रिपोर्टर जीशान को संपर्क किया. तरूण के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार सुबह दस बजे अंकित को इंटीग्रल अस्पताल लेकर गई थी जहां उसे भर्ती नहीं किया गया. इसके बाद 12 बजे उसे एरा हॉस्पिटल ले जाया गया, यहां भी उसे भर्ती नहीं किया गया. इसके बाद सुबह चार बजे के करीब अंकित को आलमबाग स्थित टीएसएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गुरुवार दोपहर उसकी हालत बिगड़ गई.

तरुण के मुताबिक वह अपने भाई को दोपहर दो बजे केजीएमयू लेकर पहुंचे थे, लेकिन शाम चार बजे तक न उन्हें भर्ती किया जा सका ना ही किसी ने उसे देखा. और आख़िरकार उसने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया.

स्वास्थ्य संवाददाता जीशान हुसैन
नवभारत टाइम्स के हेल्थ रिपोर्टर जीशान हुसैन

भाई की मौत का पहाड़ तरुण पर टूटा ही था कि प्रशासनिक व्यवस्था का बोझ भी उसे उठाना पड़ गया. अपने भाई के शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए तरुण को दर-दर भटकना पड़ा.

लखनऊ पोस्ट से बात करते हुए रिपोर्टर जीशान हुसैन ने कहा, कहीं से नंबर लेकर तरुण ने अपने भाई की मौत के बाद मुझे फ़ोन किया था. हम उसके भाई को तो नहीं बचा सके लेकिन मुझे लगा कि कम से कम अब उसे परेशानियों का सामना न करना पड़े. उसकी मदद के लिए मैंने दसियों अधिकारियों को 82 से अधिक फ़ोन कॉल किए लेकिन कहीं से भी मदद नहीं मिल सकी.

जीशान कहते हैं, हर अधिकारी ने मुझसे यही पूछा कि जिनके लिए आप फ़ोन कर रहे हैं वो आपके कौन लगते हैं, मैंने जैसे ही कहा कि वो एक आम नागरिक हैं और मैं उन्हें नहीं जानता हूं और सिर्फ़ मानवता के नाते उनकी मदद करने की कोशिश कर रहा हूं, उनका रवैया ही बदल गया.

नवभारत टाइम्स के लिए जीशान की रिपोर्ट लिखे जाने तक शव एंबुलेंस में ही था. हालांकि देर रात सवा तीन बजे शव को मोर्चुरी में रखवाया जा सका. दरअसल एंबुलेंस में हुई मौत को कोई भी अस्पताल या विभाग अपने रिकॉर्ड में दर्ज करना ही नहीं चाहता था.

एंबुलेंस में अंकित का शव

सवाल उठता है कि क्या लखनऊ की स्वास्थ्य सेवाएं हमेशा से ही ऐसी रहीं हैं या फिर कोरोना महामारी काल में बदहाल हो गई हैं. जीशान कहते हैं, ‘लखनऊ में पहले चीज़ें बेहतर थीं, लेकिन कोरोना महामारी के काल में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमरा गई हैं.’

इसका कारण बताते हुए जीशान कहते हैं, ‘स्वास्थ्य विभाग ने ज़रूरत के हिसाब से तैयारियां नहीं की. अब हालात ये हैं कि बिना लक्षण वाले मरीज़ों के लिए होम आइसोलेशन के बावजूद अस्पतालों में जगह नहीं.’

लखनऊ में इन दिनों सबसे बड़ी समस्या ये है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी किसी की भी नहीं सुन रहे हैं. पत्रकार तो क्या वो अपने शीर्ष अधिकारियों तक के फ़ोन नहीं उठा रहे हैं.

 ‘यदि प्रशासन ने स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया तो ज़मीनी हालात और बिगड़ सकते हैं. लखनऊ में हालात सुधारने के लिए तुरंत शीर्ष स्तर से क़दम उठाए जाने की ज़रूरत है.’

इस ख़बर पर स्वास्थ्य विभाग का पक्ष जानने के लिए हमने कई बार लखनऊ के सीएमओ और उनके कार्यालय में संपर्क किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिल सका.

Telegram

 

The post लखनऊः अंकित ने कई अस्पतालों के चक्कर काटे, एंबुलेंस में दम तोड़ा, फिर शव के लिए मशक्कत appeared first on Lucknow Post.

]]>