Latest पब्लिक प्रशासन स्वास्थ

यूपी सरकार ने जारी किए अनलॉक-3 के दिशानिर्देश, जानें क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा

By

उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को अनलॉक 3 के दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं.

स्कूल कॉलेज 31 अगस्त तक बंद रहेंगे. पूरे राज्य में सप्ताहांत यानी शनिवार-रविवार को लागू किया जा रहा लॉकडाउन जारी रहेगा.

जिन इलाक़ों को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया जा रहा है उनमें भी लॉकडाउन पहले की तरह ही जारी रहेगा.

प्रदेश सरकार के मुताबिक राज्य में सभी स्कूल कॉलेज और शिक्षण- प्रशिक्षण संस्थान, कोचिंग इंस्टीट्यूट आदि 31 अगस्त तक बंद रहेंगे.

यही नहीं सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, थिएटर, बार, सभागार, असेंबली हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क आदि भी 31 अगस्त तक बंद रहेंगे.

जिम को खोलने की अनुमति

हालांकि सरकार ने जिम खोलने की अनुमति दे दी है. भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एसओपी यानी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए जिन 5 अगस्त से खुल सकेंगे. यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा.

हालांकि प्रदेश में सभी तरह की राजनीतिक, सामाजिक, खेल, शैक्षिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, मनोरंजन की गतिविधियां बंद रहेंगी.

सरकार की ओर से कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भी सामाजिक दूरी का ख्याल रखना होगा.

स्वतंत्रता दिवस पर राज्य, ज़िला, तहसील, नगर निगम और पंचायतों के स्तर पर कार्यक्रम तो आयोजित किए जा सकेंगे लेकिन इस दौरान सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखना होगा.

साथ ही स्वास्थ्य से संबंधी सरकार की ओर जारी अन्य प्रोटोकॉल का भी पालन करना होगा.

Telegram

 

You may also like