University of Lucknow
Latest अन्य

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने लागू की केंद्रीकृत व्यवस्था, अब एडमिशन के लिए वेबसाइट पर भरना होगा फार्म

By

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए केंद्रीकृत व्यवस्था शुरू की है जिसके तहत यूनिवर्सिटी के किसी भी कॉलेज में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से फार्म भरा जा सकेगा.

अब यूनिवर्सिटी से संबद्धित किसी भी कॉलेज में दाख़िला लेने के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से फार्म भरना अनिवार्य होगा.

किस महाविद्यालय में कितनी सीटें खाली हैं ये जानकारी भी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से मिल सकेगी.

वहीं स्नातक और परास्नातक में आवेदन करने के लिए छात्रों को अलग-अलग फार्म नहीं भरना होगा. इसस छात्रों के पैसे भी बचेंगे.

इसी बीच प्रदेश सरकार चार ज़िलों के डिग्री कॉलेजों को लखनऊ यूनिवर्सिटी से जोड़ने पर विचार कर रही है.

लखीमपुर, सीतापुर, रायबरेली और हरदोई के डिग्री कॉलेजों को कानपुर के बजाए लखनऊ यूनिवर्सिटी से संबद्धित करने की सहमति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दे दी है. राज्यपाल की सहमति मिलने के बाद इस काम के लिए समिति गठित कर दी जाएगी.

हालांकि इन चार ज़िलों के कॉलेजों को लखनऊ यूनिवर्सिटी से जोड़ने की प्रक्रिया काफ़ी लंबी होगी.

Telegram

You may also like