लखनऊ पोस्ट के प्रिय पाठकों,
हमारी कोशिश और मक़सद है आपको सरल भाषा में सटीक सूचनाएं उपलब्ध करवाना. सूचनाएं जो आपके काम की हैं और जिनकी रोशनी में आप बेहतर फ़ैसले ले सकें.
इसी कोशिश के तहत हम रोज़ाना लखनऊ के कंटेनमेंट ज़ोन की सूची प्रकाशित करते हैं.
ये सूची हमें विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होती है. लेकिन हाल के दिनों में हमें ये सूची हासिल करने में दिक्कतें आ रही हैं.
आज जो सूची हमें चीफ़ मेडिकल ऑफ़िसर के सूचना कार्यालय से प्राप्त हुई है उसे समझना मुश्किल है.
लखनऊ पोस्ट की ओर से सीएमओ दफ़्तर के सूचना कार्यालय से स्पष्ट सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया जो अनसुना कर दिया गया.
हमने इस संबंध में ज़िला सूचना अधिकारी से भी बात की जिनका कहना था कि कंटेनमेंट ज़ोन की लिस्ट सीएमओ कार्यालय ही जारी करता है.
अतः आज हम यही अस्पष्ट सूची प्रकाशित कर रहे हैं.
होना तो ये चाहिए था कि लखनऊवासियों के लिए अति महत्व की ये सूचना प्रशासन की वेबसाइट या ज़िलाधिकारी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सहजता से उपलब्ध होती.
लेकिन हो ये रहा है कि इस सूची को हासिल करना ही एक मुश्किल काम हो गया है.
आज के लिए ख़ेद है. प्रशासन का रवैया इस महामारी से निबटने की उसकी गंभीरता को दर्शाता है.
हम ये जानते हैं कि ये बेहद मुश्किल वक़्त है, प्रशासनिक कार्य में लगे कर्मचारी और अधिकारी अतिरिक्त ख़तरा उठाकर कार्य कर रहे हैं.
लेकिन उन्हें ये भी समझना होगा कि इस दौरान उनकी ज़िम्मेदारियां पहले से कहीं ज़्यादा हैं.
हम ज़िला प्रशासन से अपील करते हैं कि जनहित की सूचनाएं सहजता और सरलता से उपलब्ध कराई जाएं.
9415005000 ये लखनऊ के ज़िलाधिकारी का सीयूजी नंबर हैं. हो सके तो आप इस आर्टिकल को उन्हें व्हाट्सएप करें. हो सकता है प्रशासन आपकी बात सुनें और सूचनाएं उपलब्ध कराए.
राजधानी के नए एवं हटाए गए कन्टेनमेंट ज़ोन की अस्पष्ट सूची !!
ContainmentZone17 July2020