Latest खबरें पुलिस

बैठक में बेहोश हुए लखनऊ के पुलिस कमिश्नर मेदांता अस्पताल में भर्ती, हालत ठीक

By

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे शनिवार को एक बैठक के दौरान बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल ने लखनऊ पोस्ट को बताया है कि पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे का स्वास्थ्य फिलहाल ठीक है और वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भी सुजीत पांडे का सैंपल लिया गया है लेकिन अभी इसकी रिपोर्ट नहीं आई है.

अस्पताल के निदेशक राकेश कपूर ने एक बयान में बताया, ‘शनिवार शाम साढ़े छह बचे लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे को मेदांता लखनऊ में दाख़िल कराया गया है.’

‘एक बैठक के दौरान उनकी आंखों के आगे अंधेरा छा गया था या यूं कहें ब्लैकआउट हो गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया.’

डॉ. कपूर ने कहा, ‘उनकी प्रारंभिक जांच में सभी रिपोर्ट सामान्य हैं. अहतियात के तौर पर उनका एमआरआई भी किया जा रहा है. उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही यह निर्णय लिया जाएगा कि उन्हें कब डिस्चार्ज करना है.’

लखनऊ इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है और इसके ख़िलाफ़ लड़ाई में सुजीत पांडे फ्रंटलाइन पर हैं.

कमिश्नर बिना छुट्टी के लगातार काम कर रहे हैं और कोरोना महामारी की वजह से काम का बोझ भी ज़्यादा है. ऐसे में उनके बेहोश होने की वजह थकान भी हो सकती है.

फिलहला अस्पताल ने लखनऊ पोस्ट को बताया है कि उनकी सेहत ठीक है लेकिन उन्हें अहतियात के तौर पर निगरानी में रखा गया है.

Telegram

You may also like