Latest अन्य खबरें पब्लिक

लॉकडाउन, आर्थिक तंगी, एक दंपती की आत्महत्या और अकेला छूट गया मासूम

By

लॉकडाउन. काम बंद. आमदनी बंद. भूख की तड़प. घरेलू कलह. अपनों की बेरुखी.

ये हालात इंसान को तोड़ देते हैं और टूटा हुआ इंसान वो क़दम उठा लेता है जिन्हें कैसे भी हालात में सही नहीं ठहराया जा सकता.

लॉकडाउन के कारण पैदा हुए मानसिक तनाव और अवसाद ने कई घरों की शांति लील ली है.

कानपुर में हुई एक घटना मौजूदा दौर का ऐसा चित्र पेश करती है जिसे देखकर परेशान हुए बिना नहीं रहा जा सकता.

यहां लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी में फंसे एक दंपती ने आत्महत्या कर ली और दुधमुंहा मासूम अकेला मां-बाप की लाशे देखता रहा.

मामला कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले एक युवक की लॉकडाउन में नौकरी छूट गई. घर में पैसे कि दिक्कत हुई तो कलह होने लगा.

ये हालात उसकी मानसिक सेहत पर हावी हो गए और वो मौत को ज़िंदगी से आसान समझकर फंदे पर झूल गया.

पति की लाश देखकर पत्नी भी फंदे पर झूल गई. घर में रह गया अकेला दुधमुंहा मासूम.

न्यू आज़ाद नगर में सुरक्षा गार्ड राजेंद्र वर्मा का परिवार किराए के मकान में रहता है. उनका बेट प्रिंस लखनऊ में एक दवा कंपनी में काम करता था.

लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी छूट गई.

नौकरी छूटी तो घर में पैसे की दिक्कत हो गई जिसकी वजह से पति पत्नी में रात दिन झगड़ा होने लगा.

बीते शुक्रवार की रात भी दोनों में झगड़ा हुआ था. शनिवार को जब घर पर कोई नहीं था तो पति पत्नी के बीच फिर झगड़ा हुआ.

ये झगड़ा इतना बड़ा की प्रिंस ने कमरा बंद कर फांसी लगा लगी. पति को फंदे पर लटका देख पत्नी ने फ़ोन पर रिश्तेदारों को बताया और फिर दुधमुंहे बेटे को दूसरे कमरे में छोड़ वो भी फांसी पर लटक गई.

दो मासूम ज़िंदगियों का दर्दनाक अंत हो गया. कानपुर में बीते सप्ताह घटी ये घटना कई सवाल छोड़ती है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि इन मुश्किल हालात में लोग अकेला क्यों महसूस कर रहे हैं. उन्हें समाज और सरकार के साथ होने का अहसास क्यों नहीं है?

लॉकडाउन के दौरान भारत में आत्महत्या के मामले बढ़े हैं. इसकी एक वजह अवसाद भी है.

यदि आप अवसाद से ग्रस्त हैं या आपको काउंसलिंग की ज़रूरत है तो आप इन हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं.

http://aasra.info/

Helpline Number: +91 98204 66726

Fortis Stress Helpline
Helpline Number: +9183768 04102
email: [email protected].

Parivarthan
email: [email protected].
Helpline Number: +91 76766 02602

Cooj Mental Health Foundation
email: [email protected].
Helpline Number: +832 2252525

Sneha Foundation
Helpline Number: 044-24640050
email: [email protected]

Telegram

You may also like