Latest पुलिस

कानपुर पुलिसः थानाध्यक्ष का ऑडियो वायरल किया तो रात भर थाने में पीटा, बड़ा गुंडा बनाने की दी धमकी

By

उत्तर प्रदेश के कानपुर में थानाध्यक्ष की अभद्रता का ऑडियो वायरल करने वाले युवक को अवैध हिरासत में लेकर थाने में बुरी तरह पीटा गया. बाद में युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया गया.

कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार के मुताबिक ये मामला उनके संज्ञान में है और इसकी जांच सक्षम अधिकारी कर रहे हैं.

अभी तक किसी पुलिसकर्मी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. एसएसपी का कहना है कि रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी.

क्या है मामला

पनकी थानाक्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने सरकारी निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार और सरिया चोरी की शिकायत मुख्यमंत्री के शिकायत पोर्टल पर की थी.

इसके बाद स्थानीय दबंगों ने युवक को बुरी तरह पीटा. जब युवक ने शिकायत पुलिस में दी तो थानाध्यक्ष ने युवक को फ़ोन करके धमकाया. युवक ने कॉल का ऑडियो वायरल कर दिया जिसके बाद उसे अवैध हिरासत में लेकर रात भर थाने में टॉर्चर किया गया और अगले दिन शांति भंग के आरोप में उसका चालान कर दिया गया.

युवक का कहना है कि थानाध्यक्ष ने उससे कहा कि वो उस पर फ़र्ज़ी मुक़दमे दर्ज करके उसे बड़ा गुंडा बना देंगे.

युवक का आरोप है कि उसके रिश्तेदारों को भी झूठे मुक़दमों में फंसा देने की धमकी दी है.

Telegram

You may also like