Latest खबरें

वेंटिलेटर पर हैं मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन, हालत स्थिर

By

मध्य प्रदेश के राज्यपाल और लखनऊ मूल के वरिष्ठ राजनेता ललजी टंडन अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

वे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं. बुखार और पेशाब से जुड़ी समस्या होने पर उन्हें 11 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

शुरुआती जांच में यूरीनरी ट्रेक्ट इंफेक्शन सामने आया था. उन्हें बुखार भी था. उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

शनिवार को डॉक्टरों ने लीवर की जांच के लिए सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया था जिसके बाद पेट में रक्तस्त्राव होने लगा.

पेट में खून इकट्ठा होने के ख़तरे को देखते हुए शनिवार  रात उनका ऑपरेशन किया गया.

शनिवार को ऑपरेशन के बाद भी उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था लेकिन बाद में हालत ठीक होने पर हटा लिया गया था.

लेकिन सोमवार सुबह से ही लालजी टंडन की हालत फिर ख़राब होने लगी. उन्हें सांस लेने में दिक्कत आने लगी जिसके बाद उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर रखा गया

अस्पताल के मुताबिक फिलहाल उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर है.

स्थानीय मीडिया से बात करते हुए डॉक्टरों ने कहा है कि पूरी तरह ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल में टंडन से मुलाक़ात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है.

लालजी टंडन उत्तर प्रदेश में बनी मायावती और भाजपा की मिलजुली सरकार में मंत्री थे. बाद में वो लखनऊ लोकसभा सीट से सांसद भी रहे.

लालजी टंडन उत्तर प्रदेश और लखनऊ की राजनीति में असरदार शख्सियत रहें हैं और फिलहाल मध्य प्रदेश के राज्यपाल हैं.

You may also like