उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग भी मंगलवार को कोरोना पॉज़ीटिव पाए गए हैं.
इसके अलावा बिसवां से बीजेपी विधायक महेंद्र सिंह यादव और भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह भी कोरोना पॉज़ीटिव पाई गईं हैं.
वहीं उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के निदेशक राजशेखर भी संक्रमित पाए गए हैं. वहीं लखनऊ प्रशासन के दो एडीएम भी मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
एडीएम प्रशासन अमर पाल सिंह और एडीएम न्यायिक गरिमा स्वरूप की रिपोर्ट मंगलवार को पॉज़ीटिव आई है. वहीं रविवार को एडीएम सिविल सप्लाई राम दुलारे पांडे की रिपोर्ट पॉज़ीटिव आई थी.
उत्तर प्रदेश सरकार के आठ मंत्री अब तक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं वहीं दो मंत्रियों की मौत हो चुकी है.
योगी सरकार में मंत्री रहीं कमला रानी वरुण और मंत्री चेतन चौहान की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है.
सरकार आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 4336 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.
वहीं लगातार दूसरे दिन कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या नए कोरोना संक्रमितों से ज़्यादा रही.
यूपी में सोमवार को 50843 एक्टिव कोरोना केस थे. मंगलवार को ये घटकर 50242 रह गए.
यूपी में मंगलवार तक 163400 संक्रमित सामने आए हैं जिनमें से 109607 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
राज्य में अब तक 2585 संक्रमितों की मौत हुई है. मंगलवार को 77 मरीज़ों की मौत दर्ज की गई.
मंगलवार को इन शहरों में आए सबसे ज़्यादा संक्रमित
लखनऊः 514
कानपुरः 261
गोरखपुरः 267
प्रयागराज 175