Latest खबरें

लगातार दसवें दिन बढ़े तेल के दाम, लखनऊ में पेट्रोल 4.29, डीज़ल 4.54 रुपए महंगा

By

तेल कंपनियों ने लगातार दसवें दिन तेल के दामों में बढ़ोत्तरी की है.

लखनऊ में पेट्रोल पर 45 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल पर 52 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं.

अब लखनऊ में पेट्रोल 78.23 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल 68.42 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

इस तरह बीते दस दिनों में पेट्रल पर 4.29 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल पर 4.54 रुपए प्रति लीटर बढ़ गए हैं.

बीते दस दिनों में ऐसे बढ़ें हैं तेल के दाम

डीज़ल के दाम

स्रोतः https://www.goodreturns.in/

पेट्रोल के दाम

स्रोतः https://www.goodreturns.in/

जून 2017 के बाद से तेल के दाम डायनमिक प्राइसिंग के आधार पर तय किए जाते हैं. तेल कंपनियां रोज़ दाम बढ़ा-घटा सकती हैं.

तेल कंपनियों ने लॉकडाउन के दौरान 12 हफ़्तों तक दामों में कोई बदलाव नहीं किया था.

लेकिन बीते दस दिनों से हर दिन तेल के दाम बढ़ाए गए हैं. भारत में सरकार तेल के दामों पर वैट के अलावा एक्साइज़ ड्यूटी भी वसूल करती है.

वैट राज्य सरकारें निर्धारित करती हैं, इसी वजह से अलग-अलग राज्यों में तेल के दाम अलग-अलग रहते हैं.

उदाहरण के लिए आज दिल्ली में पेट्रोल 76.73 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल 75.19 रुपए प्रति लीटर है.

दिल्ली में डीज़ल और पेट्रोल के दामों में कोई ख़ास फ़र्क नहीं है.

You may also like