लखनऊ के इंदिरा नगर की रहने वाली एक 70 साल की बुज़ुर्ग महिला ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपए और मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुपए का दान किया है.
इस बुज़ुर्ग महिला का नाम पुष्पा देवी है और ये यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थीं.
महिला ने अपना जीवन बीमा और फिक्स्ड डिपाज़िट तोड़कर ये रकम जुटाई है.
पुष्पा देवी शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलीं और पीएम राहत कोष व सीएम राहत कोष के लिए चैक पेश किए.
पुष्पा देवी का कहना है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ की अपील से प्रेरणा मिली.
दुनिया भर में कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ जारी लड़ाई ने भी उन्हें प्रेरित किया है.
कोविड महामारी के बीच आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु आवश्यक संसाधन एकत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी को आज श्रीमती पुष्पा दुबे जी द्वारा पीएम-केयर फंड हेतु ₹01 करोड़ की धनराशि का चेक भी भेंट किया गया। pic.twitter.com/j5DQQpOMC5
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 13, 2020
पुष्पा देवी इंदिरा नगर में अपने मकान में रहती हैं.
रिटायर होने से पहले वो सचिवालय और सीआईडी मुख्यालय में तैनात रही हैं.
पुष्पा देवी का कहना है कि उनकी पेंशन ही उनके ख़र्च के लिए पर्याप्त है..
पुष्पा देवी के पिता का बचपन में ही निधन हो गया था. उनकी मां ने बहुत संघर्ष करके उन्हें पढ़ाया था.
एमएससी तक की पढ़ाई करने के बाद वो पुलिस विभाग में भर्ती हुईं थीं.
राहत कोष में दान करने के लिए उन्होंने अपनी फ़िक्स्ड डिपाज़िट तोड़ दी.
इन दिनों वो अकेले ही रहती हैं.