लॉकडाउन के दौरान शादी करने वाले एक युवक को अनलॉक के दौरान दूसरी शादी करने से पहले ही पुलिस ने धर लिया.
ये मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर का है जहां के एक गांव का युवक लॉकडाउन में काम धंधा बंद होने की वजह से मुंबई से वापस अपने गांव लौटा था.
मुंबई में एक निर्माण कंपनी में काम करने वाले इस युवक को काम के दौरान ही एक युवती से प्रेम हो गया.
लॉकडाउन के दौरान वो चुपचाप उससे शादी करके उसे भी साथ गांव ले आया था.
लेकिन गांव लौटकर युवक ने युवती को अपने परिवार के साथ न रखकर अपने चाचा के घर पर रखा.
इस दौरान युवक का परिवार उसकी शादी की तैयारियों में जुट गया.
युवक ने लॉकडाउन में लिए फेरे को बारे में अपने परिवार को भी नहीं बताया था.
वह चुपचाप दूसरी शादी की तैयारियां कर रहा था कि मुंबई से साथ आई पहली पत्नी को भनक लग गई.
पत्नी ने यूपी पुलिस की 112 सेवा का फ़ायदा उठाते हुए कॉल करके पुलिस बुला ली.
घर में शादी की तैयारियां चल रहीं थीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने रंग में भंग डाल दिया.
पुलिस युवक और उसकी पत्नी को थाने लेकर गई. जहां दोनों को समझाया गया और फिर से थाने के पड़ोस में स्थित एक मंदिर में दोनो की शादी करवाई गई.
तिलक कर चुका था युवक
युवक पहली पत्नी को कुछ दिन के लिए अपनी मौसी के घर छोड़कर आया और पीछे से दूसरी शादी के लिए शुक्रवार को तिलक कर लिया.
शनिवार को उसकी बारात ले जाने की तैयारियां चल ही रहीं थी कि पुलिस ने शादी रोक दी.
युवक ने पहली शादी के बारे में अपनी होने वाली दूसरी ससुराल के लोगों को भी जानकारी नहीं दी थी.
पुलिस ने युवक को समझाया है कि शांति से पहली पत्नी के साथ रहे और दूसरी शादी के चक्कर में ना पड़े.