Latest खबरें शिक्षा

UP Board Results: जारी हुए नतीजे, ये हैं दसवीं-बारहवीं के टॉपर

By

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज दसवीं और बारहवीं के नतीजे upresults.nic.in और upmpsp.edu.in पर जारी कर दिए गए हैं.

इस साल दसवीं में रिया जैन और बारहवीं में अनुराग मलिक ने टॉप किया है.

हाईस्कूल में 83.31 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इस साल हाईस्कूल में लड़कियों का सफलता प्रतिशत 87.29 रहा जबकि लड़कों का सफलता प्रतिशत 79.88 रहा है.

उप मुख्यमंत्री और राज्य के शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि इस साल 10वीं, 12वीं दोनों का रिजल्ट पहले की तुलना में बेहतर रहा है.

बारहवीं में पिछले साल 70.06 प्रतिशत नतीजा था. इस बार 74.64 फ़ीसदी छात्र बारहवीं में पास हुए हैं.

इस बार छात्रों को डिजीटल सिग्नेचर युक्त मार्कशीट दी जाएगी जो एक जुलाई से मिलेगी.

ये हैं हाई स्कूल के टॉपर

1. रिया जैन-96.67%, श्रीराम एसएम इंटर कालेज बागपत

2. अभिमन्यु वर्मा -95.83%, श्री साईं इंटर कालेज, बाराबंकी

3. योगेश प्रताप सिंह-95.33% सद्भावना इंटर कालेज, जीवल, बाराबंकी 

ये हैं बारहवीं के टॉपर

1. अनुराग मलिक– 97 प्रतिशत अंक, श्री राम एसएम इंटरकालेज, बड़ौत बागपत

2. प्रांजल सिंह -96 प्रतिशत अंक एसपी इंटर कालेज, प्रयागराज

3. उत्कर्ष शुक्ल – 94.80 प्रतिशत अंक श्रीगोपाल इंटर कालेज औरैया

नतीजे जारी होते ही यूपी बोर्ड की वेबसाइट भी क्रैश हो गई है.

Telegram

 

 

You may also like