Latest पुलिस

उत्तर प्रदेश में विशेष सुरक्षा बल के गठन को योगी सरकार ने दी मंज़ूरी

By

उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने राज्य में विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ़) के गठन को मंज़ूरी दे दी है.

इन विशेष सुरक्षा बलों की ज़िम्मेदारी राज्य में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करना होगा.

इन्हें मेट्रो रेल सेवा, एयरपोर्ट, ज़िला न्यायालय, ओद्योगिक संस्थानों, बैंकों, ऐतिहासिक स्थलों, धर्मस्थलों आदि पर तैनात किया जाएगा.

एसएसएफ़ के गठन के विधेयक को विधानसभा के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा.

शुरुआत में पीएसी के जवानों को ही प्रशिक्षण देकर एसएसएफ़ में शामिल किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि शुरुआत में इस बल की पांच बटालियन का गठन किया जाएगा. इसका मुख्यालय राजधानी लखनऊ में ही होगा.

इस बल के जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा और किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार किया जाएगा.

Telegram

You may also like