उत्तर प्रदेश के क़ानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने ट्विटर के ज़रिए बताया है कि वह कोरोना पॉज़ीटिव हैं.
ब्रजेश पाठक ने अपने संपर्क में आए लोगों से क्वारंटीन होने की अपील की है.
कोरोना के प्रारंभिक लक्षण लगने पर डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19की जाँच में मेरी रिपोर्ट positiveआयी है।अतःविगत दिनों मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से अनुरोध है कि कृपया सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19की गाइडलाइंस के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर जाँच कराने का कष्ट करें
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) August 5, 2020
ब्रजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक एक सप्ताह पहले पॉज़ीटिव पाईं गईं थीं, तब ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
अब तबियत बिगड़ने के बाद उन्होंने दोबारा टेस्ट कराया है जिसमें वो पॉज़ीटिव पाए गए हैं.
योगी सरकार में मंत्री रहीं कमल रानी वरुण की हाल ही में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कोरोना पॉज़ीटिव पाए गए हैं.
इससे पहले योगी सरकार के कई और मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में कोरोना भीषण रूप लेता जा रहा है. राज्य में अब तक एक लाख से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस समय प्रदेश में कुल 41222 सक्रिय मरीज़ हैं जबकि 57271 संक्रमित अब तक ठीक हो चुके हैं. राज्य में कल तक के आंकड़ों के मुताबिक 1817 लोगों की मौत हो चुकी है.