Latest अन्य खबरें

भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ यूपी विजीलांस विभाग का बड़ा क़दम, शुरू की हेल्पलाइन

By

उत्तर प्रदेश पुलिस के विजीलेंस विभाग ने भ्रष्ट कर्मचारियों से निबटने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. यूपी में किसी सरकारी कर्मचारी के रिश्वत मांगने पर पीड़ित 9454401866 नंबर पर फ़ोन करके विजीलेंस विभाग को जानकारी दे सकते हैं.

विजीलेंस विभाग के प्रमुख एडीजी विजीलांस पीवी रामाशास्त्री का कहना है कि सुबह दस बजे से शाम छह बजे के बीच इस नंबर पर फ़ोन करके जानकारी दी जा सकती है.

एडीजी विजीलांस के मुताबिक सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह दस बजे से शाम 6 बजे तक इस फ़ोन नंबर पर कॉल करके शिकायत की जा सकेगी.शिकायत पर कार्रवाई पूरी होने तक शिकायतकर्ता की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी.

यूपी के सतर्कता विभाग ने आज ही ट्विटर पर अपना खाता खोला है और जल्द ही विभाग अपनी वेबसाइट लांच करने की तैयारी में है.

सतर्कता विभाग जल्द ही दस ज़िलों में सतर्कता विभाग के थाने खोलने की तैयारी कर रहा है.

इस समय वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, झांसी, आगरा, बरेली और मेरठ विजिलेंस सेक्टर के जिले हैं, जहां पर ये सुविधाएं मिलेंगी.

एडीजी के मुताबिक भ्रष्टाचार से निबटने के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है और जल्द ही और अधिक अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा.

Telegram

You may also like