उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों की रफ़्तार बीते कुछ दिनों में बढ़ गई है. इन दिनों रोज़ाना एक हज़ार के करीब कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं जिससे प्रदेश सरकार की चिंताएं बढ़ रही हैं.
बुधवार को 1188 नए मामलों के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों की तादाद अब तीस हज़ार के पार कर गई है. बुधवार को 24 मौतें भी प्रदेश में हुई हैं.
एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी और प्रिंसिपल सेक्रेटरी स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार शाम को बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 31156 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं मंगलवार को प्रदेश में 34085 सेंपल टेस्ट हुए जो अभी तक के सर्वाधिक हैं.
प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कल 30,000 सैम्पल प्रतिदिन जांच के लक्ष्य को पार करते हुए 34,085 सैम्पलों की जांच की गयी, जो कि अब तक की सर्वाधिक है: ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद जी@ShishirGoUP pic.twitter.com/aorDD405Ut
— Government of UP (@UPGovt) July 8, 2020
अब तक उत्तर प्रदेश में दस लाख से अधिक नमूनों का कोरोना संक्रमण के लिए टेस्ट किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए डोर टू डोर अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कर रही हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस काम में लगी टीमें ने अब तक 84.12 लाख घरों का ब्यौरा लिया है जिसमें 4.29 करोड़ लोग शामिल हैं.
ये हैं यूपी के सबसे संक्रमित शहर
नोएडाः 3010 मामले
गाज़ियाबादः 2612 मामले
लखनऊः 1783 मामले
लखनऊ का हज हाउस बनेगा कोविड केयर केंद्र
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित हज हाउस को अब कोविड केयर केंद्र बनाया जा रहा है. लखनऊ के ज़िलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बुधवार को इस बारे में दिशानिर्देश जारी किए हैं.
उत्तर प्रदेश से हज के लिए जाने वाले लोग हज जाने से पहले हज हाउस में ही ठहरते हैं. इस साल कोविड महामारी की वजह से हज भी रद्द कर दिया गया है.
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये हज हाउस को कोविड केयर सेण्टर में तब्दील करने के दिये आदेश दिए गए हैं।एसिम्टोमेटिक कोविड मरीजों की समुचित देखभाल और उपचार हेतु हज हाउस में बनेगा1000 शैय्या क्षमता का कोविड केयर सेण्टर।#yogicares @myogiadityanath @CMOfficeUP @ChiefSecyUP pic.twitter.com/dBRESAOkgz
— DM Lucknow (@AdminLKO) July 8, 2020
बुधवार को ज़िलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने हज हाउस का दौरा करने के बाद कहा है कि यहां एक हज़ार बिस्तर वाला कोविड केयर केंद्र बनाया जाएगा.
08 जुलाई यूपी का कोरोना अपडेट
08 जुलाई लखनऊ का कोरोना अपडेट