उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण से प्रदेश भर में कुल 33 लोगों की मौत दर्ज की गई. अब तक प्रदेश में डेढ़ हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को प्रदेश में 3570 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक 45807 मरीज़ पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में आइसोलेशन वार्ड में 30008 लोगों का इलाज किया जा रहा है.
जबकि राज्य की फैसिलिटी क्वारेंटाइन में इस समय 3160 लोग हैं. इन लोगों के नमूने लेकर जांच की जा रही है. आगे का इलाज जांच के नतीजों पर निर्भर करेगा.
बुधवार को प्रदेश में कुल 87754 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 52195 नमूनों की जांच एंटीजन किट के ज़रिए की गई है. उत्तर प्रदेश में बुधवार तक 2120843 नमूनों की जांच की जा चुकी है.