Latest पुलिस

बड़े फेरबदल की ओर यूपी पुलिस, हर थाने की समीक्षा करेंगे नोडल अधिकारी

By

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस की समीक्षा करने की घोषणा की है. इसके लिए प्रदेश के 75 ज़िलों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने का ऐलान कर दिया गया है. सरकार ने सभी नोडल अधिकारियों से कल मध्यरात्रि तक आवंटित किए गए ज़िलों में उपलब्ध रहने के लिए कहा है.

नोडल अधिकारी पुलिस की कार्यशैली की समीक्षा करेंगे. ख़राब छवि के अधिकारियों की तैनाती की समीक्षा भी की जाएगी.

ये नोडल अधिकारी ये भी देखेंगे कि कोई व्यक्ति किसी थाने में लंबे समय से तो तैनात नहीं है.

लखनऊ के लिये महानिदेश इंटेलिजेंस डीएस चौहान, नोयडा के लिये अतिरिक्त महानिदेश जीआरपी रेलवे संजय सिंघल नियुक्त किये गए हैं.

बाकी जिलों के लिये भी एडीजी, आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारी नोडल अधइकारी बनाए गए हैं.

कई नोडल अधिकारियों को अपने ज़ोन ,रेंज के ही जिलों में नोडल बनाया गया है.

ये अधिकारी दो दिनों में नोडल जिलों की समीक्षा के बाद रिपोर्ट सरकार को सौपेंगे.

नोडल अधिकारियों को थानेदारों की तैनाती, गैंगस्टरों पर कार्यवाई पर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये है.

ज़िले में सक्रिय अपराधियों पर पुलिस ने क्या कार्रवाई की है इसका ब्यौरा भी नोडल अधिकारी तैनात किए हैं.

माना जा रहा है कि नोडल अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद प्रदेश में बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारियों के तबादले हो सकते हैं.

ख़राब छवि के पुलिसकर्मियों को निलंबित या लाइन हाज़िर किया जा सकता है.

यहां देखें किस ज़िले में कौन होगा नोडल अधिकारी

nodal-officers-16 july_compressed
Telegram

You may also like