coronavirus-india-doctors
स्वास्थ

कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घण्टे में 23 मौतें, संक्रमण से अब तक 13 फीसदी लोगो को मिली मुक्ति : स्वास्थ्य मंत्रालय

By

कोरोना वायरस की ताजा स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर और गृह मंत्रालय के अधिकारीयों ने मीडिया को संबोधित किया। गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में डाक विभाग की अहम भूमिका है।

भारत मे कोरोना वायरस संक्रमण और उसके मद्देनजर किये जा रहे उपायों में डाक विभाग सक्रिय है कि प्रदेशों में मोबाइल पोस्ट ऑफिस संचालित किए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव लव अग्रवाल ने भी मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित 13.6 फीसदी लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 23 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक…

  • पांच लाख किट राज्यों में बांटी गई।
  • पिछले 24 घंटे में 1007 नए मामले सामने आए।
  • कोरोना के ग्रोथ रेट में 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
  • अब 1749 लोग संक्रमण से मुक्ति पा चुके है।
  • पिछले सात दिनों में मामलों की दर 6.2 फीसदी रही।
  • केंद्र शासित प्रदेशों में औसत दोगुनी दर से भी कम है।

You may also like