समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री घूरा राम का आज सुबह केजीएमयू में कोरोना संक्रमण से निधन हो गया. वो 63 वर्ष के थे.
घूर राम को 14 जुलाई को सांस लेने में परेशानी और बलगम की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार को उन्हें कोरोना संक्रमित होने का पता चला था.
बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशी राम के सहयोगी रहे घूरा राम साल 1993, 2002 और 2007 में रसड़ा सुरक्षित सीट से विधायक थे. वे मायावती सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री भी थी.
घूरा राम हाल ही में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे. अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया था.
समाजवादी पार्टी ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है.