Latest रोज़गार

लखनऊः स्मारक खुले लेकिन सिर्फ़ इबादत के लिए

By

लखनऊ में अनलॉक वन के तहत 65 स्मारक खोल दिए गए हैं.

हालांकि इन स्मारकों में अभी इबादत की ही इजाज़त दी गई है और अभी आम लोगों को आने की अनुमति नहीं होगी.

शहर के मशहूर छोटा इमामबाड़ा और बड़ा इमामबाड़ा को भी खोल दिया गया है.

साथ ही बेग़म हज़रत महल पार्क और रेज़िडेंसी भी खोले गए हैं.

लेकिन ज़िला प्रशासन का कहना है कि फिलहाल यहां सिर्फ़ इबादत की ही इजाज़त होगी और एक साथ अधिकतम पांच लोगों को ही आने दिया जाएगा.

हालांकि ज़िला प्रशासन ने अभी पर्यटकों और आम दर्शकों के लिए इन स्मारकों को नहीं खोला है.

ज़िलाधिकारी अभिषेक प्रकाश का कहना है, ‘अनलॉक 1 में केवल इबादत और प्रार्थना के लिए स्मारकों को खोला गया है जिसमें अभी केवल पांच-पांच लोगों को जाने की इजाजत दी गई है.’

उन्होंने कहा, ‘अभी आम विज़िटर और पर्यटकों के लिए यह स्मारक नहीं खोले गए हैं क्योंकि करोना संक्रमण चल रहा है और एक साथ अभी सभी को नहीं भेजा जा रहा है.’

उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों को भी इसी तरह खोला गया है.

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद से ही लखनऊ के सभी स्मारक और प्रसिद्ध धर्मस्थल बंद थे.

कल यानी सोमवार से देश में अनलॉक-1 लागू किया गया है जिसके तहत मॉल, रेस्त्रां और धर्मस्थलों को ख़ास इंतेज़ामों के साथ खोलने की इजाज़त दी गई है.

भारत में इस समय कोरोना संक्रमण के ढाई लाख से अधिक मामले हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 11 हज़ार के क़रीब पहुंच गई है.

You may also like