सीतापुर में बलात्कार के बाद गंभीर रूप से घायल एक सात साल की बच्ची को लखनऊ में भर्ती किया गया है.
ये बच्ची फिलहाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती है.
पुलिस के मुताबिक यौन हिंसा का शिकार हुई ये बच्ची एक बारात देखने गई थी जहां अनुराग नाम के एक बाराती ने उसका बलात्कार किया.
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
पुलिस का कहना है कि बारात देखने आई बच्ची को बाराती खींचकर ले गया जहां उसकी चीखपुकार ग्रामीणों ने सुनी और अभियुक्त को वहीं पकड़ लिया.
इस घटना ने एक बार फिर भारत में महिलाओं के ख़िलाफ़ यौन हिंसा के सवाल को खड़ा किया है.
उत्तर प्रदेश में नाबालिग लड़कियों से बलात्कार कोई नई बात नहीं है.
पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक साल 2015 से 2019 के बीच प्रदेश में 9700 से अधिक नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार किया गया.
उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते साल दिसंबर में विधानसभा में ये जानकारी दी थी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बताया था कि इस दौरान 988 क़त्ल की वारदातें भी दर्ज की गईं थीं.
नाबालिग लड़कियों से बलात्कार के 9703 मामलो में से सिर्फ़ 1105 मामलों में ही अभियुक्त अदालत में दोषी सिद्ध हो सके.
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने के बाद से पुलिस ने अपराधों पर बेहद कड़ा रुख अख्तियार किया है.
बावजूद इसके प्रदेश में बलात्कार की घटनाएं रह-रहकर सामने आती रहती हैं.
सीतापुर में हुई इस घटना ने एक बार फिर लड़कियों की सुरक्षा का सवाल खड़ा किया है.
इस मामले में पीड़िता फिलहाल लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है.
हालत गंभीर होने पर उसे सीतापुर के महिला अस्पताल से लखनऊ रेफ़र किया गया था.